मार्श, ट्रेविस, एलेक्स कैरी, हेजलवुड…. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार की अपनी दमदार प्लेइंग-XI

Published - 22 Oct 2025, 03:50 PM | Updated - 22 Oct 2025, 03:51 PM

Australia

Australia: मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला की काफी दमदार शुरुआत की है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर टूटा था।

चाहे मिचेल स्टार्क हो या फिर जोश हेजलवुड, सभी के सामने भारतीय बल्लेबाज क्रम संघर्ष करते नजर आया, जबकि बल्लेबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया ने दमखम दिखाया था। अब दूसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। इस दमदार प्लेइंग इलेवन में मार्ष ट्रेविस, हेड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में हुआ बदलाव

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) को दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेलना है, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, कंगारुओं के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा पारिवारिक कारणों के चलते पहले मैच से बाहर रहे थे, लेकिन दूसरे मैच के लिए वह टीम से जुड़ चुके हैं।

वहीं, जोश इंग्लिश भी चोट के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे, लेकिन वह भी फिट होकर स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तीनों प्रारूपों में विकेटकीपर के लिए पहली पसंद माने जाने वाले एलेक्स कैरी भी वनडे स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी किए हैं।

एडम जम्पा को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा के वापस स्क्वाड में लौटने के बाद उन्हें भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। जम्पा को स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के स्थान पर जगह मिल सकती है।

बता दें कि, कुहनेमन ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 26 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया था। लेकिन इसके बावजूद उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से काटा जा सकता है और अनुभवी एडम जम्पा को खिलाया जा सकता है।

जोश फिलिप-मैट रेनशॉ हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज मैट रेनशॉ को पर्थ वनडे के पहले मैच में एकदिवसीय पदार्पण करने का मौका मिला था औऱ पहले ही मैच में रेनशॉ ने 24 गेंदों पर नाबाद 21 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रेनशॉ के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

जबकि पहले मैच में 29 गेंदों पर तेजी से 39 रन बनाने वाले जोश फिलिप की जगह जोश इंग्लिश को जगह मिल सकती है। बता दें कि, इंग्लिश के चोटिल होने के बाद फिलिप को स्क्वाड में शामिलि किया गया था, लेकिन इंग्लिश के वापस लौटने के बाद उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से काटा जा सकता है।

IND vs AUS: एडिलेड ODI से कुछ घंटे पहले बदली टीम, इन 3 खिलाड़ियों को रातोंरात मिली WILD-CARD एंट्री

श्रृंखला जीतने पर होगी कंगारुओं की नजर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब ऐसे में वह मेहमानों को एडिलेड मैच में रौंदकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेंगे।

जबकि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की नजर भी दूसरा वनडे सीरीज जीतकर सीरीज फिलहाल के लिए 1-1 की बराबरी पर समाप्त करना है, ताकि वह 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीड डिसाइडर मुकाबला खेल सके।

लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि भारत दूसरे वनडे में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो पाता है या फिर नहीं।

Australia की संभावित प्लेइंग इवेलन:

ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, कूपर कोनॉली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड

ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लबुशेन, मैट रेनशॉ, मिचेल मार्श, कूपर कोनॉली, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मैथ्यू कुहनेमन

एडिलेड में रोहित-विराट की अग्नि परीक्षा, एक चूक और हमेशा के लिए काट जाएगा टीम से पत्ता

Tagged:

team india india vs australia Mitchell Marsh Australia playing XI
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पारिवारिक कारणों से पहले वनडे से बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़े हैं।

दूसरे वनडे मैच में स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन की जगह अनुभवी एडम जम्पा को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाएगा।