वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुई नई टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 10 गेंदबाज हुए शामिल
Published - 06 Sep 2023, 10:36 AM

Table of Contents
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से हो रहा है. 5 सितंबर तक इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों को अपने स्कवॉड की घोषणा कर देनी थी. भारत, साउथ अफ्रीका ने 5 सितंबर को अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी. इंग्लैंड पहले ही 18 सदस्यीय प्रिलिमिनरी स्क्वॉड की घोषणा कर चुका है. इसी बीच एक और टीम ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें 10 गेंदबाज शामिल हैं. इन गेंदबाजों में तेज और स्पिन गेंदबाजों का बेहतरीन मिश्रण है.
इस टीम ने 10 गेंदबाजों के साथ टीम की घोषणा की
5 बार वनडे विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में 10 गेंदबाज शामिल हैं जो किसी भी दूसरी टीम के मुकाबले ज्यादा हैं और टीम को खतरनाक गेंदबाजी यूनिट साबित करते हैं. निश्चित ही इस गेंदबाजी यूनिट का लाभ ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के दौरान मिल सकता है. इस टीम में 5 विशेषज्ञ बल्लेबाजों को शामिल किया गया है.
ये 10 गेंदबाज शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यों में जिन 10 खिलाड़ियों को गेंदबाजी के विकल्प के रुप में शामिल किया है उनमें 4 तेज गेंदबाज, 3 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक स्पिन ऑलराउंडर और 2 स्पिनर शामिल हैं. तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट का नाम शामिल है. 3 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स मिचेल मार्श, कैमरोन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस हैं. वहीं स्पिन ऑलराउंडर के रुप में ग्लेन मैक्सवेल हैं. दो स्पिनर एश्टन एगर और एडम जैम्पा हैं.
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 150 किलो के आजम खान ने लगाई 8 फीट लंबी छलांग, हवा में उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच
Tagged:
World Cup 2023 australian cricket team