6,6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, 38 चौकों और 11 छक्कों के साथ ठोके 380 रन

Matthew Hayden: ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं। कोई बल्लेबाजी में माहिर हैं तो कोई गेंदबाजी में। इसी तरह अब एक कंगारू ओपनर का शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा देखने को मिला है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Australia, Matthew Hayden, aus vs zim

Matthew Hayden: ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं। कोई बल्लेबाजी में माहिर हैं तो कोई गेंदबाजी में। इसी तरह अब एक कंगारू ओपनर का शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा देखने को मिला है, जिसमें कंगारू खिलाड़ी ने धुंआधार अंदाज में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 380 रन बना डाले हैं। अब यह ओपनर कौन है और किस टीम के खिलाफ उसने यह कारनामा किया है। आइए आपको बताते हैं....?

Matthew Hayden ने बना डाले 380 रन

 Australia, Matthew Hayden, aus vs zim

बता दें कि 2003 में जिम्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी। इस दौरे का पहला मैच 9 अक्टूबर को W.A.C.A. मैदान पर खेला गया था। इस मैच में मेजबान ने शानदार जीत दर्ज की थी। कंगारू टीम ने पारी और 175 रन से जीत दर्ज की थी। इस जीत में मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने बहुत बड़ी और अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बतौर ओपनर 380 रन बनाए थे। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह 400 का आंकड़ा छू लेंगे। लेकिन वह आउट हो गए।

मैथ्यू हेडन की बल्लेबाजी का कमाल

एक तरफ टीम के सभी विकेट गिर रहे थे। लेकिन मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) एक छोर पर खड़े होकर रन बनाते रहे। मैथ्यू हेडन ने 437 गेंदों का सामना करते हुए 380 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से 38 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उनके अलावा एडम गिलक्रिस्ट ने भी शतक लगाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 94 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में 735 रन बनाकर 6 विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी।

ऐसा रहा है मैथ्यू का प्रदर्शन

जवाब में मेहमान टीम दोनों पारियों में यह स्कोर नहीं बना पाई। नतीजतन मेजबान ने मैच पारी और 175 रनों से जीत लिया। अगर मैथ्यू हेडन की बात करें तो उन्होंने 380 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। अगर उनके ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 184 पारियों में कुल 8625 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़िए: गली क्रिकेट और रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चारों टी20 की प्लेइंग इलेवन में आया नाम

 

australia cricket team Matthew Hayden AUS vs ZIM