भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच इस खिलाड़ी को कोर्ट ने दी कड़ी सजा, अब कभी नहीं खेल पाएगा क्रिकेट!

Published - 09 May 2025, 06:28 PM | Updated - 09 May 2025, 06:29 PM

Stuart MacGill Saja

Stuart MacGill: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले को अचानक रद्द कर दिया गया था। इसके बाद मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों को आनन-फानन में घर भेज दिया गया था। गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हवाई हमले की किए थे, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारत ने भी दिया। वहीं, अब इस युद्ध के बीच एक खिलाड़ी को कोर्ट ने एक अनोखी सजा सुनाई है।

खिलाड़ी को मिली अनोखी सजा

Stuart MacGill

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग मामले में कोर्ट ने अनोखी सजा सुनाई है। दरअसल, स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) को अदालत ने जेल भेजने की बजाए सामुदायिक सेवा करके का आदेश दिया है। डाउनींग सेंटर डिस्ट्रिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टेस्ट कप्तान स्टीव वॉ ने भी स्टुअर्ट मैकगिल का समर्थन किया था। बता दें कि स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में एक किलो कोकीन बेचने के अपराध में आरोपी बनाया गया था। वहीं, इस मामले की सुनवाई सिडनी डिस्ट्रिक कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) को घटना में शामिल माना लेकिन उन्हें किसी गिरोह से जुड़े नहीं होने के कारण 10 महीने तक सामुदायिक सुधार सेवा करने की सजा सुनाई है। वहीं, इस दौरान स्टुअर्ट मैकगिल को प्रतिदिन अपनी जांच करवानी होगी कि कहीं वह इस दौरान ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं कि नहीं।

Stuart MacGill का हो चुका है अपहरण

वहीं, साल 2024 में एक घटना में स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के शामिल होने की जानकारी मिली थी। दरअसल, उनका अपहरण किया गया था, लेकिन अपहरण करने वाले दो भाईयों ने यह भी दावा किया था कि स्टुअर्ट मैकगिल खुद उनके पास आए थे और वह ड्रग ट्रेड में शामिल थे। फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिचर्ड और फ्रेडरिक शाफ नामक दो भाइयों ने अदालत में स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) पर यह आरोप लगाया था कि वह खुद सिडी के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में गए थे। हालांकि, अब ड्रग केस में स्टुअर्ट को जिला न्यायालय से राहत मिल गई है लेकिन उन्हें 10 महीने तक सामुदायिक सुधार सेवा करनी होगी।

कभी शेन वॉर्न से हुआ करती थी तुलना

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न से स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) की तुलना की जाती रही है। स्टुअर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं, जबकि 184 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 774 विकेट दर्ज हैं। स्टुअर्ट मैकगिल का करियर एक समय काफी लंबा दिखाई दे रहा था लेकिन शेन वॉर्न के आने के बाद उनका करियर अधिक लंबा नहीं चल सका। हालांकि, स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) की तुलना हमेशा शेन वार्न से की जाती रही है। मैकगिल ने अपने 44 टेस्ट मैच के करियर में 208 विकेट हासिल की है तो 3 वनडे में उन्होंने 6 विकेट चटकाई हैं।

ये भी पढ़ें- 'कभी भूल नहीं पाएगा पाकिस्तान...', Virender Sehwag ने फिर पड़ोसी देश के नापाक हरकतों का दिया मुंहतोड़ जवाब, बयान सुन बिलबिला उठेगा दुश्मन

Tagged:

Stuart MacGill IND-Pak War
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.