चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही इस टीम की हार तय, 15 में से 4 खिलाड़ी हुए बाहर, टीम पूरी करने के लिए प्लेयर्स की पड़ गई कमी
Published - 06 Feb 2025, 09:49 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आईसीसी इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होना है। लेकिन उससे पहले ही एक टीम पर संकट मंडराने लगा है। क्योंकि एक-दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। अचानक हुई इस घटना ने आईसीसी इवेंट के लिए टीम की तैयारियों को झकझोर कर रख दिया है। अब आइए जानते हैं कि ये कौन सी टीम है...?
Champions Trophy 2025 से पहले इस टीम पर आई मुसीबत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/LzqUjKv67MasD3UC39Iq.png)
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 वनडे मैच खेले हैं। वो 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने तब संन्यास का ऐलान किया है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही 3 खिलाड़ियों को लेकर परेशानी का सामना कर रही है। मालूम हो कि तीनों खिलाड़ियों का खेलना आईसीसी ईवेंट में मुश्किल है।
पैट, जोश और मिशेल पहले ही चोट के कारण बाहर
बता दें कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में नहीं खेलने कि आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। पैट कमिंस भारत के खिलाफ कार्यभार के कारण चोटिल हो गए थे। टखने में गंभीर चोट के कारण वे श्रीलंका दौरे पर नहीं खेल पाए थे। जोश हेजलवुड भी भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उनका खेलना भी संदिग्ध है। माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से कोई एक कप्तान हो सकता है, हालांकि स्टीव स्मिथ के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है, जो फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे हैं।
स्टोइनिस के संन्यास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी
मिशेल मार्श के बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है कि वे चोट के कारण लंबे समय के लिए बाहर हैं। ऊपर से अब स्टोइनिस ने संन्यास ले लिया है, जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर होने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेन ड्वार्शियस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और स्पेंसर जॉनसन को वनडे टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बदली हुई ऑस्ट्रेलिया टीम:
एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा, बेन ड्वार्शियस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और स्पेंसर जॉनसन