W,W,W,W,W,W,W..... ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाईं! बांग्लादेश ने 62 रन पर समेट दी पूरी टीम

Published - 09 Oct 2025, 03:48 PM | Updated - 09 Oct 2025, 03:52 PM

Australia
Australia: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। ढाका में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को मात्र 62 रन पर ढेर कर दिया।

इस जीत ने न सिर्फ मेज़बान टीम को 4-1 से सीरीज जिताई बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।

शाकिब अल हसन की घातक गेंदबाजी–4 विकेट मात्र 9 रन पर

यह बात हैं साल 2021 की जब बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में बाएँ हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने अपने करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज़ 9 रन देकर 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ शाकिब टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा ने हासिल की थी।

शाकिब ने मैच के बाद कहा,

“यह मेरे साथियों की मेहनत का नतीजा है। विकेट मुश्किल था, लेकिन हमने संयम बनाए रखा और टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया।”

बांग्लादेश की पूरी टीम ने अनुशासित गेंदबाजी की। शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बुरी तरह झकझोर दिया। उन्होंने अपनी गति और नियंत्रण से कंगारू बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।

Australia का शर्मनाक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम केवल 13.4 ओवर में 62 रन बनाकर सिमट गई—जो टी20 इतिहास में उनका सबसे कम स्कोर बन गया। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 79 रन था, जो उन्होंने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान मैथ्यू वेड ने 22 रन और बेन मैकडरमॉट ने 17 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज़ बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे। शाकिब ने वेड को चकमा देकर आउट किया, वहीं अनसुम अहमद ने सलामी बल्लेबाज डैन क्रिश्चियन (3) और मिशेल मार्श (4) को पवेलियन भेजा।

वहीं, शाकिब ने अपना 100वां टी20 विकेट एश्टन टर्नर को आउट करके हासिल किया, जिसके बाद स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

Australia

बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी रही संघर्षपूर्ण

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए रन बनाना आसान नहीं था। पिच बेहद धीमी और बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद नईम ने सर्वाधिक 23 रन, जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 19 रन बनाए।

महेदी हसन और नईम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 4.3 ओवर में 42 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी की। डैन क्रिश्चियन और नाथन एलिस ने धीमी गेंदों से रन गति पर अंकुश लगाया।

एलिस, जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में हैट्रिक ली थी, ने डेथ ओवरों में फिर से किफायती गेंदबाजी की। बांग्लादेश की टीम 112/8 के स्कोर तक पहुँची, जो बाद में विजयी लक्ष्य साबित हुआ।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी मजबूत टीम को टी20 सीरीज में हराया। इस सीरीज ने यह साबित कर दिया कि बांग्लादेश अब किसी भी टीम के लिए हल्का प्रतिद्वंद्वी नहीं रहा।

शाकिब अल हसन, सैफुद्दीन और महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने टीम की एकजुटता और जज़्बे को दिखाया। यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के आत्मविश्वास की कहानी बन गई।

ये भी पढ़े : गिल (कप्तान), अय्यर, बुमराह, केएल...., वेस्टइंडीज से 3 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया के 16 खिलाड़ियों के नाम हुए स्पष्ट

Tagged:

australia AUS vs BAN bcb Hindi Cricket News

शाकिब अल हसन ने इस मैच में 4 विकेट झटके और केवल 9 रन दिए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जो उसका टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर है।