WPL 2024 Auction: 20 साल की कंगारू महिला खिलाड़ी के लिए भिड़े गिल-केएल, आखिर में 1 करोड़ की कीमत देकर ले गई ये फ्रेंचाइजी

Published - 09 Dec 2023, 11:41 AM

australia cricketer phoebe litchfield bought by gujarat giants team for rs 1 crore in wpl 2024 aucti...

WPL 2024 Auction: महिला आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024 Auction) के आगामी सीजन के लिए नीलामी शुरू हो गई है. इस नीलामी में पांच टीमों के कुल 165 खिलाड़ी में 30 रिक्त स्थानों को भरने करने के लिए बोली लगा रही है . सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में नीलामी में पहले ही खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये की बोली लगी. इस दौरान दो फ्रेंचाइजी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को लेकर आपस में भिड़ती नजर आईं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

WPL 2024 Auction में इस खिलाड़ी को लेकर हुई प्रतिस्पर्धा

 Phoebe Litchfield , Australia cricket team, Gujarat Giants

दरअसल, WPL 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction ) शुरू होते ही सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया की 20 साल की फोएबे लीचफील्ड का आया. आपको बता दें कि युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया गया. युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम आते ही यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी को लेने के लिए दोनों फ्रेंचाइजी काफी उत्साहित नजर आईं. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के दोनों युवा पर ने जमकर बोली लगाई .

गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

WPL 2023 gujarat giants

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच लिचफील्ड के लिए बोली में आखिरी कार गुजरात ने जीती. पिछले सीज़न का अंकतालिका में आखिरी में रहने वाली टीम ने लिचफील्ड को 1 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आपको बता दें कि टीम में ऑस्ट्रेलिया की युवा युवा खिलाड़ी के आने से गुजरात की टीम को मजबूती मिल सकती है. मालूम हो कि पिछले साल टीम 8 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी थी. इस वजह से वह अंतिम स्थान पर रहीं. लेकिन इस साल ((WPL 2024 Auction ) गुजरात की टीम ने नीलामी में सबसे ज्यादा रकम लेकर उत्तरी है और अपनी टीम को और मजबूत बनाएगी.

फोएबे लिचफील्ड का करियर

इसके अलावा अगर महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024 Auction ) दूसरे सीजन की पहली खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड के करियर की बात करें, 20 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 11 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 69, 344 और 99 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि फोएबे लिचफील्ड ने इस दौरान वनडे में दो बार 50 और एक बार 100 का आंकड़ा छुआ है. वहीं टी20 में उन्होंने एक बार 50 का आंकड़ा भी छुआ है.

बेस प्राइस- 30 लाख

मिलने वाली रकम- 1 करोड़

ख़रीदने वाली टीम- गुजरात जायंट्स

ये भी पढ़ें : इन 15 खिलाड़ियों को जबरन भेजा जा रहा है पाकिस्तान, कोहली बनाए गए कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

WPL 2024 WPL 2024 Auction Phoebe Litchfield australia cricket team Gujarat Giants
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.