तिरंगे के रंग में रंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, 74वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को खास अंदाज में दी खास बधाई

Published - 26 Jan 2023, 06:00 AM

तिरंगे के रंग में रंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, 74वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को खास अंद...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) के भारत में तमाम चाहने वाले हैं. डेविड ने आईपीएल के ज़रिए अपने अच्छे सवभाव और ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. जिसके चलते अब यहां के लोग उन पर जान छिड़कते हैं. वहीं वॉर्नर (David Warner) भी अपने भारतीय फैंस से काफी प्यार करते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने इंडियन फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करते हैं. ऐसे में अब उन्होंने 26 जनवरी यानी आज 74वें गणतंत्र दिवस पर अपने सभी भारतीय चाहने वालों को शुभकामनाएं दी हैं. जिसके चलते वह चर्चा में बने हुए हैं.

David Warner ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

David Warner

आपको बता दें कि 26 जनवरी को धूम धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. यह भारत वासियों के लिए काफी अहम दिन होता है. ऐसे में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस खास दिन पर अपने भारतीय फैंस को याद किया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उनहोंने भारत के गणतंत्र दिवस की तिथि (26 जनवरी) साझा करते हुए उसकी केप्शन में लिखा कि,

"भारत में मेरे सभी दोस्तों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. मैं आप सबसे मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं."

बता दें कि भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 में अपनाया गया था और इसे डॉ बीआर अंबेडकर की अध्यक्षता वाली ड्राफ्टिंग समिति द्वारा बनाया गया था.

जल्दी ही भारत में नज़र आएंगे डेविड वॉर्नर

David Warner

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने जा रही है. जिसका आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है. 6 साल के लंबे समय के बाद इस श्रृंखला की मेज़बानी भारत कर रहा है. सीरीज़ का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इसी के चलते अब डेविड वॉर्नर भी जल्द ही भारतीय दौरे पर नज़र आएंगे. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आगामी टेस्ट सीरीज़ में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़े: गेल-रैना, कुंबले, आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गजों ने मिलकर चुनी IPL की ऑल टाइम इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह

Tagged:

ind vs aus david warner australia cricket team डेविड वॉर्नर