वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया, अब सिर्फ इस समीकरण से बना सकती है जगह
Published - 16 Oct 2023, 07:48 AM

Table of Contents
Australia Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज यानी 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है. लेकिन अभी तक दोनों को वर्ल्ड कप में अपनी जीत की तलाश है. 1992 के बाद यह पहली बार है कि पांच बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दो मैच हारी है. इन हार के बाद कंगारू टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण डगमगाता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि टीम के पास अभी भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता है. ऐसे में इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्या करना होगा, आइए जानते हैं.
World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा ऑस्ट्रेलिया को ये काम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Australian-Cricket-Team-.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) भी इस विश्व कप में अपनी जीत का इंतजार कर रही है और कंगारू टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. लेकिन टीम मेगा इवेंट के अपने आगामी मैच जीतकर ऊपर आ सकती है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अभी इस टूर्नामेंट में 7 मैच और खेलने हैं. अगर वह इन सात मैचों में से 6 मैच जीत जाती है. तो सेमीफाइनल में आराम से जगह बना लेगी. वहीं अगर वह 7 में से 7 मैच जीतती है. तो वह टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार होगी. अगर उनको सेमीफइनल का सफर तय है तो कंगारू टीम को यहां सारे मुकाबले जीतने होंगे।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Pat-Cummins.jpg)
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'इस विश्व कप में हमारी शुरुआत भले ही उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही लेकिन हम अपनी इच्छा के मुताबिक अंत करने की कोशिश करेंगे। हम अपने पिछले दोनों मैच हार चुके हैं लेकिन अब हमारे लिए स्थिति नॉक आउट जैसी हो गई है और हमारे लिए हर मैच जीतना बहुत जरूरी है।'
2019 वर्ल्ड कप का कप्तान ने किया जिक्र
ऑस्ट्रेलिया के (Australia Cricket Team)कप्तान पैट कमिंस ने आगे कहा,
''हमें घबराने की जरूरत नहीं है, 2019 वर्ल्ड कप में भी हमें टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब हमें आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन दिखाने की जरूरत है और इन टीमों के खिलाफ खेलते हुए हमें सफलता भी मिली है और हमें उम्मीद है कि इन टीमों के खिलाफ हम आसानी से मैच जीतने में सफल रहेंगे. "
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में कंगारू टीम (Australia Cricket Team) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेअसर साबित हुई है. पहले मैच में भारत ने ने 6 विकेट से कंगारूओं को हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. अब हालात ये हो गए हैं कि जीत के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया को हर मैच में अपना सौ प्रतिशत देना होगा.
Tagged:
World Cup 2023 australia cricket team World Cup 2023 Points Tableऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर