ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच को हुआ कोरोना, श्रीलंका दौरे पर अब ये दिग्गज संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने की IPL की तारीफ, बताया उनके खिलाड़ियों के लिए भी होगा अहम

Australia Cricket Team को श्रीलंका दौरे से पहले बहुत बड़ा झटका लग गया है। कंगारू क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बुधवार यानि 1 जून को श्रीलंका पहुंचना है। 7 जून को दौरे की शुरुआत टी 20 सीरीज से की जाएगी। वहीं एंड्रयू मैकडोनाल्ड की गैर मौजूदगी में टीम के सहायक कोच टीम का मार्गदर्शन करेंगे। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मजरा....

हेड कोच की गैर-मौजूदगी में ये करेंगे Australia Cricket Team का मार्गदर्शन

Michael Di Venuto In the absence of the Head coach, Michael Di Venuto will guide the Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले बुरे खबर सामने आई कि टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिस वजह से उन्हे अब इस दौरे के पहले टी 20 मैच से बाहर रहना पड़ेगा। बुधवार 1 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका जाना था, जिससे पहले उनका कोरोना टेस्ट हुआ और टेस्ट में पता चला कि एंड्रयू कोरोना पॉज़िटिव हैं।

उन्हे एक हफ्ते के लिए मेलबर्न में आइसोलेशन में रखा गया है और 8 जून से टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह बाद में श्रीलंका जाएंगे। उनकी गैर मौजूदगी में सहायक कोच माइकल डि वेनुटो टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

T-20 सीरीज से करेगी Australia Cricket Team दौरे की शुरुआत

Australia Cricket Team

अगर ऑस्ट्रालई क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल की बात करें तो, ऑस्ट्रालियाई टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत 7 जून को टी-20 सीरीज से करेगी। ये तीन मैचों की टी-20 सीरीज 7 जून से 11 जून तक खेली जाएगी। वहीं, 14 जून से 24 जून तक कंगारू टीम पांच मुकाबलों की ODI सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दो टेस्ट मैचों के टेस्ट सीरीज का भी ऐलान हुआ है। जिसमें से पहला टेस्ट मैच 29 जून से 3 जुलाई और दूसरा 8 से 12 जुलाई को खेला जाएगा।

australia cricket team Andrew Mcdonald australia cricket news Michael Di Venuto