IPL 2023 के बीच बोर्ड ने किया WTC फाइनल के लिए टीम का ऐलान, लीग में धमाल मचा रहे इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 20 Apr 2023, 03:47 AM

wtc final 2023, australia cricket board, australia squad , ऑस्ट्रेलिया टीम

WTC final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। भारत को यह मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ लंदन के ओवल मैदान में खेलना है, पिछली बार भारत इसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हारा था और इस साल ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीतना चाहेगा। इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जहां टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (wtc final 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जीवनदान दिया है और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कंगारू टीम में चुना गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी शामिल हुए हैं। गौरतलब हो कि भारत लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलेगा। उन्हें 2019-21 संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। ICC के नियमों के अनुसार, स्टैंडिंग में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचती हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ (vc), डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोस हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोस इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क।

Tagged:

WTC Final 2023 australia cricket board ऑस्ट्रेलिया टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.