जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC पॉइंट्स टेबल का बदला समीकरण, अब भारत नहीं ये 2 टीमें पहुंच रही फाइनल

Published - 23 Nov 2025, 09:20 AM | Updated - 23 Nov 2025, 09:23 AM

WTC Points Table 2025-27

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की भी शुरुआत हो गई है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table 2025-27) की रेस काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table 2025-27) का समीकरण भी बदल गया है। चलिए आपको पूरी अंक तालिका के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद बदला WTC Points Table 2025-27 का समीकरण

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हराते हुए पहला टेस्ट मैच बड़ी आसानी से जीत लिया है। इस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table 2025-27) में ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग लगा ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद उनकी यह इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में चौथी जीत हो गई है और उनके 48 अंक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction in Hindi: ब्रिसबेन हीट तोड़ पाएगी हार का सिलसिला? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

कुछ इस तरह की दिख रही है अंक तालिका

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table 2025-27) के साइकिल में जीत के बाद समीकरण काफी बदला हुआ नजर आ रहा है और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त पहले पायदान पर है। टीम ने चार मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसने तीन मैच खेले हैं, दो में जीत हासिल की है और एक टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिसने दो टेस्ट खेले हैं एक में जीत हासिल की है और टेस्ट मैच टाई पर खत्म हुआ है और कुल 16 अंक श्रीलंका की टीम के हैं। वहीं चौथे स्थान पर भारत की टीम है जिसने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, चार में जीत हासिल की है तीन में हार का सामना करना पड़ा है और एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। टीम के कुल 52 अंक है और 54.170 पॉइंट है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में (WTC Points Table 2025-27) में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जिसने दो टेस्ट खेले हैं, एक में जीत हासिल की और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के कुल 12 अंक है। छठे पायदान पर इंग्लैंड की टीम है जिसको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, और अब इंग्लैंड 6 मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ छठवें पायदान पर है। इसके बाद सातवें स्थान पर बांग्लादेश, आठवे पर वेस्टइंडीज और 9वें पर न्यूजीलैंड की टीम है।

रैंकटीममैचजीतेहारेटाईड्रॉN/Rपॉइंट्सPCT
1ऑस्ट्रेलिया44000048100.000
2दक्षिण अफ्रीका3210002466.670
3श्रीलंका2101101666.670
4भारत8430105254.170
5पाकिस्तान2110001250.000
6इंग्लैंड6230102636.110
7बांग्लादेश201010416.670
8वेस्टइंडीज50500000.000
9न्यूज़ीलैंड00000000.000

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच हो सकता है फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table 2025-27) की अंक तालिका को देखा जाए तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है और दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है, और जिस तरीके से दोनों टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है ऐसा लग रहा है कि यह दो टीमों के बीच इस बार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज के लिए मिथुन मन्हास ने कर लिया टीम इंडिया का कप्तान फाइनल, केएल-रोहित नहीं इस खिलाड़ी को कमान

Tagged:

team india WTC Points Table Team Australia ENGLAND TEAM cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया पहले
पायदान पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत चौथे पायदान पर है।