रातों रात ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टीम को दिया धोखा! टी20 वर्ल्ड कप 2024 से चंद घंटे पहले इस टीम में हुआ शामिल
Published - 02 Jun 2024, 05:50 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकबला यूएसए बनाम कनाडा के बीच खेला गया, जिसमें मेज़बान अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से रौंदकर जीत हासिल की. अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जा रहा टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
कई ऐसी टीमें हैं, जो पहली बार मेगा इवेंट का हिस्सा बन रही हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने एक नई टीम का अचानक साथ पकड़ लिया है, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, आईए जानते हैं क्या है मामला?
दूसरे दल में शामिल हुए Mitchell Marsh?
- टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में इस बार कई छोटे देशों ने भी क्वालीफायर में अच्छा खेल दिखाकर अपनी जगह को सुनिश्चित किया है. इन टीमों में युगांडा का भी नाम शामिल है, जो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है.
- दरअसल युगांडा में क्रिकेट का प्रभाव कम है. इसके बावजूद इस टीम ने विश्व कप 2024 क्वालीफायर में अपने मेहनत के दम पर जगह बनाई.
- ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श भी युगांडा के खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उनके ड्रेसिंग रुम पहुंचे. उन्होंने इस दौरान युगांडा की जर्सी भी पहनी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
Mitchell Marsh wearing Uganda Jersey along with the Uganda World Cup team.
- A lovely picture ❤️ pic.twitter.com/nRr8dUqLei
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2024
6 जून से अभियान की शुरुआत
- ऑस्ट्रेलिया की कमान इस बार मिचेल मार्श के कंधो पर है. उनकी अगुवाई में कंगारु पहली बार किसी भी आईसीसी इवेंट में हिस्सा ले रही है.
- विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 6 जून से करेगी.जहां उसका सामना ओमान से होने वाला है. इसके बाद 8 जून को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे.
- वहीं 12 जून को ऑस्ट्रेलिया नामिबिया के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज का अपना आखिरी और चौथा मैच 16 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी.
विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा. रिजर्व खिलाड़ीः जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे
Tagged:
T20 World Cup 2024 Uganda Cricket Team Mitchell Marsh Australia Ceicket Team