W,W,W,W,W,W,W.... ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने दिखाया अपना दबदबा, विरोधी टीम को 22 रन पर समेटा, शर्म से झूका इस देश का सिर

Published - 01 Nov 2025, 04:57 PM

Australia

Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुकाबले को पूरा होने से पहले ही रद्द करना पड़ गया।

इसके बाद कारवां कैनबरा से मेलबर्न पहुंचा, लेकिन यहां पर बारिश का कहर तो देखने को नहीं मिला, लेकिन कंगारुओं की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम केवल 125 रन पर ढेर हो गई।

लेकिन इतिहास की एक टीम ऐसी भी है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) गेंदबाजों ने केवल 22 रन पर समेट दिया था और यह कारनामा उन्होंने किसी सीरीज में नहीं बल्कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किया था, जिसके बाद पूरे देश का सिर शर्म से झूक गया था।

22 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह 22 फरवरी 2004 को बांग्लादेश के चटगांव में खेला गया था। यहां पर उस समय आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2004 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) अंडर-19 टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड अंडर-19 टीम से हो रहा था।

Australia

स्कॉटलैंड के तत्कालीन कप्तान काइल कोएट्जर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन शायद उनको भी नहीं मालूम था, कि उनकी पूरी की पूरी टीम केवल 22 रन पर ऑलआउट हो जाएगी। इस मैच में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने क्रीज पर कुल 22.3 ओवर का संघर्ष किया, लेकिन उनका स्कोर 22 रन से आगे नहीं बढ़ सका।

4 बल्लेबाजों ने बनाए इतने रन

पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड को पहला झटका सात के स्कोर पर लगता है, जब सलामी बल्लेबाज इयान यंग केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। लेकिन यहां से जो विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ, वह 22 रन पर जाकर रूक गया। टीम के सात बल्लेबाज ऐसे थे जो खाता तक नहीं खोल पाए थे।

हालांकि, श्रीलंकाई मूल के स्कॉटिश बल्लेबाज सीन वीररत्ना ने पांच रन जरूर बनाए थे, लेकिन वह भी अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके। जबकि इयान ब्रांड और क्रेग एंडरसन ने एक-एक रन बनाकर अपनी टीम को 20 का आंकड़ा पार करवाया था। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई (Australia) गेंदबाजों ने इस मैच में 10 रन अतिरिक्त दिए थे, लेकिन उन्होंने 22 रन का टोटल काफी आसानी से 3.5 ओवर में हासिल कर लिया था।

W,W,W,W,W,W...... एक बल्लेबाज ने बनाए 4, दो ने ठोके 1-1 रन, बाकी 8 बल्लेबाज जीरो पर OUT, 6 रन पर सिमटी ये टीम

Australia के कैमरून हकेट ने किया था चार बल्लेबाजों का शिकार

अंडर-19 विश्व कप 2004 में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज कैमरून हकेट ने 8 ओवर में केवल सात रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। जबकि इस दौरान उन्होंने पांच ओवर मेडन फेंके थे।

हकेट ने इस मैच में इयान यंग, कप्तान काइल कोएट्जर, उमर हुसैन और इयान ब्रांड का विकेट हासिल किया था जो कि स्कॉटलैंड टीम के मुख्य बल्लेबाज थे। हकेट के अलावा गैरी पुटलैंड ने 9 ओवर में 9 रन देकर चार बल्लेबाजों का चलता किया था तो स्टीव ओ'कीफ ने दो विकेट हासिल किए थे, जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड की पूरी पारी केवल 22 रन पर ढेर हो गई थी।

जम्पा, ब्रेडमैन, फिलिप, मैक्सवेल.... अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह बदली अपनी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

india vs australia ICC Under-19 World Cup australia under-19 Scot U19 vs AUS Cameron Huckett
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

स्कॉटलैंड अंडर-19 टीम केवल 22 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

यह मैच 22 फरवरी 2004 को बांग्लादेश के चटगांव में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के दौरान खेला गया था।

तेज गेंदबाज कैमरून हकेट ने 8 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे।