ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को हुआ दर्द, तो पाकिस्तान का बेड़ागर्क, इन 2 टीमों के बीच फाइनल हुआ तय!
Published - 06 Jan 2024, 06:56 AM

Table of Contents
WTC 2025 points Table: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज़ का आयोजन हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से सीरीज़ हराकर इतिहास रच दिया, जिसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हो गया है. वहीं दूसरी ओर भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिसमें भारत ने 1 मैच जीता था, जबकि 1 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज़ के बाद WTC 2025 पॉइंट्स टेबल (WTC 2025 Points Table)में बड़ा उलटफेर हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज किया पहला स्थान
ऑस्ट्रेलिया ने घर पर ही पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया है. 6 जनवरी को खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया और WTC 2025 (WTC 2025 Points Table)में भारत को पछाड़ नंबर 1 पर पहुंच गई. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया 54 पॉइंट्स और 56.25 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है. वहीं 3-0 से सीरीज़ हारने के बाद पाकिस्तान नंबर 7 पर पहुंच गई है. इसके अलावा भारतीय टीम को भी तगड़ा नुकसान हुआ है.
भारत को तगड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल 2025 (WTC 2025 Points Table)पर नंबर 1 पर विराजमान हुई, इसके अलावा भारत नंबर 2 पर पहुंच गया है. इस वक्त भारत के पास 54.16 पीसीटी है. इसके अलावा नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका है, जिसके पास 50 पीसीटी अंक हैं. वहीं चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड है जिसके पास भी 50 पीसीटी अंक हैं.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी छठे नंबर पर पहुंच गया है. उसके पास 36.66 पीसीटी अंक हैं. 7 नंबर पर वेस्टइंडीज़ हैं जिसके पास 16.67 अंक हैं. इसके अलावा इंग्लैंड नंबर 8 पर 15 पीसीटी अंक से सात विराजमान है. वहीं श्रीलंका के पास 0.00 पीसीटी अंक हैं. लंका ने अपने खेले गए दोनों टेस्ट मैच को गंवाया है.
दो भार भारत ने बनाई है जगह
भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में साल 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भी भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में जगह बनाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. अब भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में भी बनाने के लिए आने वाली सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी
Tagged:
team india IND VS SA AUS vs PAK WTC 2025 Points Table