AUS vs WI: वॉर्नर की एक फिफ्टी ने ब्रेंडन-होल्डर की तूफानी पारी को किया तबाह, धड़कन रोक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीती बाजी
Published - 10 Feb 2024, 04:59 AM

Table of Contents
AUS vs WI: वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां पर टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. पहला टी-20 मैच 9 फरवरी को होबार्ट में खेला गया. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में कई मोड़ आए, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मार कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई. वहीं वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने भी शानदार खेल दिखाया. बावजूद इसके वेस्टइंडीज़ को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बनाए, जबकि वेस्टइंडीज़ की ओर से ब्रेंडन किंग ने भी अर्धशतक जमाया.
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा कर दिया था बड़ा स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे. टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 36 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा जोश इंग्लिश ने 25 गेंद में 39 रन बनाए. कप्तान मिचेल मार्श ने 13 गेंद में 16 रनों की पारी खेली , जबकि ग्लेन मैक्सवेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि अंत में टिम डेविड ने तूफानी पारी खेलते हुए 17 गेंद में 37 रन जड़ दिए और ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
AUS vs WI: आखिरी दम तक लड़े वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ को शानदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन किंग ने 37 गेंद में 53 रनों की पारी खेली, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 25 गेंद में 42 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सभी मध्यक्रम बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए, निकोलस पूरन ने 18, रॉवमैन पॉवेल ने 14, जबकि शाई होप ने 16 रन बनाए, लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए जेसन होल्डर टीम के लिए अंत तक लड़े. उन्होंने 15 गेंद में 2 छक्का और 3 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.
AUS vs WI: एडम ज़म्पा और आंद्रे रसेल ने गेंदबाज़ी में दिखाया दम
वेस्टइंडीज़ की ओर से आंद्रे रसल ने 4 ओवर में 42 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ को 2 विकेट मिले, तो वहीं जेसन होल्डर को भी एक सफलता मिली, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने किफयाती गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट अपने नाम किया. उनके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने भी 2 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक
ये भी पढ़ें: विराट-शमी-राहुल समेत ये 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, अगरकर ने आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दी जगह
Tagged:
AUS vs WI Adam Zampa Jason Holder west indies cricket team australia cricket team Brandon King david warner Andre Russell