SA vs AUS: वॉर्नर-लाबुशेन के दोहरे शतक के आगे टेम्बा बावूमा ने टेके घुटने, 123 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
australia beat south africa by 123 runs-in sa vs aus 2nd odi match

SA vs AUS: मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज पर  2-0 से बढ़त बना ली है। मार्नस लाबुशेन और एस्टन एगर ने पहले मैच में कंगारू टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत दिलाई। उन्होंने आठवें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की। वहीं दूसरे वनडे में भी मार्नस लाबुशेन ने यही काम किया। इस दौरान उनका साथ डेविड वॉर्नर ने दिया। आइये आपको इस मैच का कैसा रहा हाल...

SA vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन से दर्ज की जबरदस्त जीत

David Warner

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS)को 393 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दी। वॉर्नर-ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने 109 रन जोड़े। दोनों ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पार किया। इसके बाद 64 रन बना चुके ट्रेविस हेड ने अपना विकेट गंवा दिया और अगले नंबर पर आए कप्तान मिशेल मार्श भी पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर का साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने। दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों की खूब पिटाई की। डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में अपना 20वां शतक लगाया। उन्होंने 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए।

वही मार्नस लाबुशेन ने 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 124 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे जयदा विकेट तबरेज शम्सी ने लिए। उन्होंने 10 ओवर 4 विकेट लिए। उनके सलवा कसिगो रबाडा ने 2 विकेट लिए। हालांकि उन्होंने खूब रन लुटा दिए। रबाडा ने 9 ओवर में 79 लुटा दिए।

दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार

Quinton de Kock Quinton de Kock and Temba Bavuma

ऑस्ट्रेलिया से मिले 393 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS)की शुरुआत भी शानदार रही। क्विंटन डी कॉक और कप्तान डेम्बा बाउमा ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े, वहीं डिक कॉक ने 45 रन और टेम्बा बाउमा ने 46 रन लगातार बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो गई क्योंकि रासी वेंडर डुसेन 17 रन और एडेन मार्कराम 3 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर की जोड़ी ने संयुक्त जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन करते हुए विकेटों का नुकसान रोका और टीम का स्कोर बढ़ाया। हेनरिक क्लासेन 49 रन पर और डेविड मिलर 49 रन पर आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने बाद ऑस्ट्रलिअ की जीत पुख्ता हो गई। नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 41.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन पर ऑलआउट हो गई।

एडम जम्पा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 4, सीन एबॉट, नाथन एलिस और एरॉन हार्डी ने 2-2 विकेट लिए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीकी (SA vs AUS) टीम को 123 रनों से हरा दिया और वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, तो इन 5 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

david warner australia cricket team South Africa team Mitchell Marsh Marnus Labuschagne SA vs AUS