New Update
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (AUS vs SCO) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। 6 सितंबर को एडिनबरा के ग्रैंज क्रिकेट क्लब में दोनों टीमों का दूसरे टी20 मुकाबले में आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मेजबान टीम स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए कंगारू टीम को न्योता दिया।
इसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में स्कॉटलैंड टीम की पारी 126 रनों पर सिमट गई। परिणामस्वरूप, मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियन टीम ने 70 रनों से मैच पर कब्जा किया और 2-0 से AUS vs SCO T20 सीरीज अपने नाम कर ली।
AUS vs SCO: जोश इंग्लिश के बल्ले ने काटा बवाल
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AUS vs SCO) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया। ब्रैडली करी ने ट्रेविस हेड को गोल्डन डक आउट किया।
- इसके कुछ देर ही बाद जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क भी पवेलीयन लौट गए। उनके बल्ले से 16 गेंदों में 16 रन निकले। ये दोनों विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा जोश इंग्लिश ने संभाला।
- स्कॉटिश गेंदबाजों की धुनाई कर जोश इंग्लिश ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने छक्के-चौके की जमकर बौछार की। 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए वह शतक लगाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 196 रन
- इस दौरान जोश इंग्लिश को कैमरून ग्रीन का साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई, जिसका अंत ब्रैडली करी ने कैमरून ग्रीन को आउट करके किया।
- उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 36 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने 20 रन और टिम डेविड ने 17 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटकी। क्रिस सोल के हाथ एक सफलता लगी।
- दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई स्कॉटलैंड (AUS vs SCO) ने 20 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
- हालांकि, ब्रैडन मकल्मेन ने 42 गेंदों पर 59 रनों की तूफ़ानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और स्कॉटलैंड 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
- ऑस्ट्रेलियाई (AUS vs SCO) गेंदबाज मार्कस स्टॉयनिस ने कहर बरपाते हुए स्कॉटलैंड के चार विकेट झटके। उनके हाथ कप्तान रिचर्ड बेरिंगटन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीवस और ब्रैड व्हील का विकेट लगा।
- वहीं, जेवियर बार्टलेट, एरन हार्डी, शॉन एबट और ऐडम जैम्पा ने एक विकेट निकाली। कैमरून ग्रीन ने दो विकेट ली। बता दें कि पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।