Australia beat pakistan by 8 wickets in aus vs pak 3rd test match

सिडनी टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (AUS vs PAK) का तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया। 3 जनवरी से शुरू हुई इस भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरी में जीत पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम की हुई। तीसरी टेस्ट मैच को कंगारू टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तूफ़ानी पारी देखने को भी मिली। पाकिस्तानी गेंदबाजों (AUS vs PAK) की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें।

AUS vs PAK: पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी

AUS vs PAK

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AUS vs PAK) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और सईम अयूब बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। कप्तान शान मसूद (35) और पूर्व कप्तान बाबर आजम (26) भी कुछ रन नहीं बना सकें। सऊद शकील भी 5 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। जहां एक छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाला और 88 रन की जुझारू पारी खेली।

वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उनके अलावा आग़ा सलमान के बल्ले से रन निकलें। उन्होंने 53 रन का योगदान दिया। आमेर जमाल ने 97 गेंदों में 82 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान टीम पहली पारी में 313 रन जुटाने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने पांच विकेट झटकाई। मिचल स्टार्क ने दो विकेट ली। जोश हेजलवुड, नेथन लियोन और मिचेल मार्श के हाथ एक-एक विकेट लगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

आमिर जमाल की गेंदबाजी के सामने फीके पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

AUS vs PAK

314 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AUS vs PAK) का प्रदर्शन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं रहा। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। डेविड वॉर्नर ने 34 रन, उस्मान ख्वाजा ने 47 रन और ट्रेविस हेड ने 10 रन बनाए। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी 38-38 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, इस बीच मार्नस लाबुशेन ने 60 रन की पारी खेलीं जबकि मिचेल मार्श 38 रन बनाने में कामयाब हुए। मिचले स्टार्क और नेथन लियोन के खाते में क्रमशः एक रन और 5 रन बना पाए। ओमर जमाल ने छह विकेट हासिल की। इस प्रदर्शन के चलते मेजबान टीम 299 रन ही बना पाई  और 14 रन से पिछड़ गई। साजिद खान और मीर हमज़ा के हाथ एक-एक विकेट लगी। आग़ा सलमान ने दो विकेट ली।

AUS vs PAK: 115 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान टीम 

AUS vs PAK

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई। कोई भी खिलाड़ी 35 रन तक का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। सईम अयूब ने 33 रन, बाबर आजम ने 23 रन, मोहम्मद रिजवान ने 28 रन और आमेर जमाल ने 18 रन बनाए। सऊद शकील 2 रन और हसन अली 5 रन बनाकर आउट हुए।

अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद, साजिद खान और आग़ा सलमान खाता तक नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पाकिस्तान के लिए काल बने और उन्होंने चार विकेट झटकाए। नेथन लियोन ने तीन विकेट निकाली। ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को एक-एक सफलता मिली। कंगारू टीम (AUS vs PAK) की इस गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम 115 रन ही बना पाई।

डेविड वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट मैच को बनाया यादगार

AUS vs PAK

पाकिस्तान (AUS vs PAK) द्वारा दिए गए 130 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में धमाल मचा दिया। डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बल्ले ने जमकर आग उगली। उस्मान ख्वाजा के बिना खाता खोले पवेलीयन लौट जाने के बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली।

इस दौरान 75 गेंदों पर 57 रन जड़ डेविड वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। मार्नस लाबुशेन 62 रन और स्टीव स्मिथ 4 रन पर नाबाद रहें। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 25.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां