मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AUS vs PAK) को दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भले ही जीत के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कंगारू टीम को कड़ी टक्कर दी हो, लेकिन मेजबान टीम मैच पर कब्जा करने में कामयाब हुई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 264 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) ने 262 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसका जवाब देते हुए शान मसूद की टीम 237 पर ही सिमट गई और उसको 79 रन से हार झेलनी पड़ी।
AUS vs PAK: मार्नस लाबुशेन की तूफ़ानी पारी
टॉस जीतकर पाकिस्तान (AUS vs PAK) के कप्तान शान मसूद ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जो गलत फैसला साबित हुआ। मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी के बूते टीम ने पहली पारी में 318 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। उन्होंने 155 गेंदों में 63 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने क्रमशः 42 रन, 41 रन और 38 रन की पारी खेली।
स्टीव स्मिथ 26 रन, ट्रेविस हेड 17 रन और पैट कमिंस 13 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी (4), मिचेल स्टार्क (9), नेथन लियोन (8) और जोश हेजलवुड (5) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, मीर हमज़ा और हसन अली ने दो-दो विकेट ली। आमेर जमाल के तीन और आग़ा सलमान ने एक विकेट झटकाई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
पैट कमिंस की गेंदबाजी ने काटा बवाल
319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम (AUS vs PAK) का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। पैट कमिंस की गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने जमकर संघर्ष किया। हालांकि, अब्दुल्लाह शफीक ने 62 रन और शान मसूद ने 54 रन की पारी खेल पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में मदद की। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों को अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टीम पर हावी होते नजर आए।
इमाम उल हक ने 10 रन, अमर जमाल ने 33 रन और शाहीन अफरीदी ने 21 रन बनाए। बाबर आजम, सौद शकील और आग़ा सलमान क्रमशः 1 रन, 9 रन और 5 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। हसन अली और मीर हमज़ा के खाते में दो-दो रन दर्ज हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस न पांच और नेथन लियोन ने चार विकेट झटकाई। जोश हेजलवुड के हाथ भी एक सफलता लगी।
AUS vs PAK: मिशेल मार्श के बल्ले ने उगली आग
पाकिस्तान टीम (AUS vs PAK) के पहली पारी में 264 रन पर ऑलआउट हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने 54 रन की बढ़त हासिल की। इस बाद जब दूसरी पारी में कंगारू टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बल्ले ने तबाही मचा दी। हालांकि, इन तीनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और टीम दूसरी पारी में 262 रन बना सकी।
स्टीव स्मिथ ने 50 रन और एलेक्स कैरी ने 53 रन की पारी खेली। जबकि मिशेल मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए और चार रन से शतक जड़ने से चूक गए। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और मीर हमज़ा ने चार-चार विकेट ली। अमर जमाल के हाथ दो सफलताएं लगी।
दूसरी पारी में भी पैट कमिंस बने पाकिस्तान के लिए काल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AUS vs PAK) को दूसरी पारी में 317 रन का लक्ष्य मिला। शान मसूद और आग़ा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेल इस टारगेट को हासिल करने की कोशिश की। लेकिन इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अब्दुल्लाह शफीक ने 4 रन, इमाम उल हक ने 12 रन, बाबर आजम ने 41 रन, सौद शकील ने 24 रन और मोहम्मद रिजवान ने 35 रन का योगदान दिया। निचले क्रम के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इस पारी में भी पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हुए। उन्होंने अकेले पांच विकेट झटकाई। मिचेल स्टार्क ने चार और जोश हेजलवुड ने एक विकेट ली।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू