ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बनाया तमाशा, तूफानी फिफ्टी ऑस्टेलिया को जिताया पहला टी20

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs AUS

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे (ENG vs AUS) पर गई हुई है। 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला गया, जिसकी मेजबानी साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल ने की। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए कंगारू टीम को न्योता दिया। ट्रेविस हेड की तूफ़ानी शतकीय पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया स्कोरबोर्ड पर 179 रन लगाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लिश टीम (ENG vs AUS) की पारी 151 रन पर सिमट गई और उनके हाथ 28 रनों से करारी शिकस्त लगी।

ENG vs AUS: ट्रेविस हेड की तूफ़ानी पारी ने उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (ENG vs AUS) की शुरुआत अच्छी रही। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
  • इस साझेदारी का अंत लियाम लिविंगस्टोन ने साकीब महमूद को आउट करके किया। उन्होंने 23 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा।
  • इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। मिचेल मार्श 2 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। टीम को तीसरा झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा, जो 41 रन बना पाए।

इंग्लैंड ने बनाए इतने रन

  • टिम डेविड और जेवीयर बार्टलेट ने बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया। जोस इंग्लिश का 37 रन, मार्कस स्टॉयनिस का 10 रन और कैमरन ग्रीन का 13 रन का योगदान रहा।
  • शॉन एबट 4, ऐडम जैम्पा 5 रन और जोश हेजलवुड 2 रन बनाने में कामयाब रहें। इंग्लैंड (ENG vs AUS) की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाली।
  • जोफ्रा आर्चर और साकीब महमूद ने 2-2 विकेट झटकी। सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 सफलताएं हासिल की।

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते टीम 19.2 ओवर में 151 में ऑलआउट हो गई। लियम लिविंगस्टोन ने 37 रन की पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
  • उनके अलावा फिल साल्ट 20 रन, जोर्डन कॉक्स 17 रन, सैम करन 18 रन, जेमी ओवर्टन 15 रन और साकिब महमूद 12 रन बनाकर आउट हुए। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट निकाली। जोश हेजलवुड और ऐडम जैम्पा के हाथ 2-2 विकेट लगी। जेवीयर बार्टलेट, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टॉयनिस ने एक-एक विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के कारण टीम इंडिया में एंट्री को तरस रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में रोहित-विराट से नहीं कम

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,44,4…. संजू सैमसन ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया भर्ता, 28 गेंदों पर ही 122 रन ठोक हिलाई दुनिया

ENG vs AUS Travis Head liam livingstone ENG vs AUS 2024