6,6,6,6,6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कहर, एक पारी में ही 1107 रन, टॉप-4 ने रचा शतकों का महासंग्राम
Published - 13 Oct 2025, 03:27 PM

Table of Contents
Australia: क्या आपने कभी सुना है कि किसी टीम ने एक पारी में 1107 रन बना लिए हो? यह पढ़कर आपको शुरुआत में लग रहा होगा कि क्या यह संभव है तो आपको बताते हैं कि जी हां। यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया है।
जबकि इसमें भी उनके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने शतकों का ऐसा महासंग्राम मचाया कि विपक्षी टीम दोनों पारियां खेलने के बावजूद उनके आस-पास तक नहीं पहुंच सकी।
जहां आज के समय में टीमें 600-700 रन पर अपनी पारियां घोषित कर देती हैं वहां, ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों ने कहर मचाते हुए कीर्तिमान स्थापित कर दिया। चलिए आपको बताते हैं कि कब, कहां और किस टीम के खिलाफ टीम ने यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
कहर बनकर टूटे Australia के बल्लेबाज

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं ये मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) की घरेलू प्रतियोगिता शेफ़ील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स बनाम विक्टोरिया के बीच खेला गया था। दिसंबर 1926 में खेले गए इस मैच में न्यू साउथ वेल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 81 ओवर में 221 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लेकिन इसके बाद जब विक्टोरिया के बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे तो साउथ वेल्स के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए। विक्टोरिया (Australia) के बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते 190.7 ओवर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 1107 रन लगा दिए।
जबकि इसके लिए विक्टोरिया ने 5.79 के रन रेट से रन बटोरे और 633 मिनट तक कुल बल्लेबाजी की। इसी के चलते वह पहली पारी में 221 रन के जवाब में 1107 रन तक पहुंचने में सफल रहे।
शीर्ष चार बल्लेबाजों ने मचाया तूफान
पहली पारी में बैटिंग करने उतरी विक्टोरिया को कप्तान बिल वुडफुल और उनके ओपनिंग पार्टनर बिल पोंसफोर्ड ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 375 रन की विशालकाय साझेदारी की। कप्तान बिल वुडफुल 133 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे स्टॉर्क हेंड्री ने शानदार शतक जड़ा।
उन्होंने 100 रन की पारी खेली, तो सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने 352 रन की मैरथन पारी खेलकर टीम को विशालकाय स्कोर तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई। वहीं, नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे जैक राइडर ने भी 295 रन की कमाल पारी खेली। विक्टोरिया (Australia) की ओर से इस मैच में कप्तान वुडफुल और स्टॉर्क हेंड्री ने शतक जड़ा तो जैक राइडर दोहरे शतक तक पहुंचे।
वहीं, पोंसफोर्ड ने तिहरा शतक जड़कर टीम को हजार रन के पार पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई। बता दें कि, इस मैच में विक्टोरिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने मिलकर 880 रन बनाए। जबकि अल्बर्ट हार्टकोफ (61) और जॉन एलिस (63) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
बड़े अंतर से दर्ज की जीत
न्यू साउथ वेल्स की पहली पारी में बनाए 221 रन के जवाब में विक्टोरिया ने अपनी पहली इनिंग में 1107 रन खड़ा कर दिया था। यहां से उम्मीद थी कि न्यू साउथ वेल्स (Australia) दूसरी इनिंग में संभलकर बल्लेबाजी करेगी, लेकिन इस बार भी उन्होंने अपने प्रशंसकों को खूब निराश किया।
पहली पारी में 221 रन पर ढेर होने वाली साउथ वेल्स की टीम ने दूसरी इनिंग में केवल 230 रन पर घुटने टेक दिए। हालांकि, इस दौरान उनकी टीम की ओर से आर्ची जैक्सन ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल भी नहीं मिला और इसी के चलते उनकी टीम को पारी और 656 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर