6,6,6,6,6,6,6..... कंगारू बल्लेबाजों ने मचाई तबाही! एक ही पारी में ठोके 1059 रन, गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल
Published - 15 Oct 2025, 03:23 PM

Table of Contents
Australia: छह बार की विश्व कप और एक बार की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में की जाती रही है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न सिर्फ अपने घरेलू मैदानों पर जीत हासिल की बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी उनका डंका खूब बजा।
लगभग एक शताब्दी से क्रिकेट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला है और इसी का एक उदाहरण हम आपको बताने जा रहे हैं, जब कंगारू बल्लेबाजों ने मैदान पर ऐसी तबाही मचाई की विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ गए।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 1059 रन ठोककर गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया और यह मैच इतिहास के पन्नों में अमर हो गया। चलिए आपको बताते हैं कि कब, कहां और किसके खिलाफ ऑस्ट्रेलियन (Australia) टीम ने यह अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया था।
Australia बल्लेबाजों ने मेलबर्न में खेला ऐतिहासिक मैच
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह आज से करीब 102 साल पहले यानी 2 फरवरी 1923 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) घरेलू विविध प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में खेला गया था। इस ऐतिहासिक मुकाबले में जहां एक ओर तस्मानिया तो उनको चुनौती विक्टोरिया की टीम पेश कर रही थी।
इस मैच में विक्टोरिया के बल्लेबाजों का मैदान पर ऐसा रौद्र रूप देखने को मिला कि तस्मानिया के गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। दरअसल, मेलबर्न में खेले गए इस सुपर हिट मैच में तस्मानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया था, लेकिन विक्टोरिया की घातक गेंदबाजी के आगे वह 52.2 ओवर में केवल 217 रन पर ढेर हो गए।
तस्मानिया की ओर से एलन न्यूटन ने सर्वाधिक 49 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद जो होने वाला था उसका अंदाजा न ही तस्मानिया के प्लेयर्स को था और न ही इस मुकाबले का आनंद लेने आए दर्शकों को। इस मुकाबले में विक्टोरिया (Australia) के बल्लेबाज मुकाबला खेलने नहीं बल्कि इतिहास रचने के लिए क्रीज पर आए थे।
स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 1059 रन

पहली पारी में बैटिंग करने उतरी विक्टोरिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 43 के स्कोर पर होरेस सैंडफोर्ड (23) पवेलियन लौट गए। इसके बाद रॉर्बट हेरिंग और अल्बर्ट ब्राउन ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी निभाई। मगर 66 के निजी स्कोर पर रॉबर्ट हेरिंग भी अपना विकेट गंवाकर लौट गए तो अल्बर्ट ब्राउन की पारी भी 87 के स्कोर पर समाप्त हो गई।
यहां से किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि विक्टोरिया (Australia) पहली पारी में 1000 रन का अद्भुत आंकड़ा पार कर लेगा। मगर यहां से तत्कालीन कप्तान बिल पोंसफोर्ड और विकेटकीपर हैमी लव ने मोर्चा संभाला।
दोनों ने तस्मानिया के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई करी, कि जो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई। इस मैच में कप्तान पोंसफोर्ड ने 429 रन की विशालकाय पारी खेली थी तो विकेटकीपर हैमी लव के बल्ले से 156 रन की शतकीय पारी देखने को मिली।
वहीं, विलियम बेली (82) और कार्ल श्राइडर (55) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया था, जिसकी बदौलत पहली पारी में विक्टोरिया 1059 रन बनाने में सफल रही।
बता दें कि, विक्टोरिया ने 186 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 1059 का आंकड़ा छुआ था, जिसमें उनका रन रेट 5.69 का था। यानी टीम ने यह रन उस समय काफी तेज गति से बनाए थे जो आमतौर पर वर्तमान समय में भी मुश्किल से देखने को मिलता है।
666 रन से जीता विक्टोरिया
पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद तस्मानिया के बल्लेबाजों से दूसरी इनिंग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, ताकि वह जीत न सही, लेकिन इस मुकाबले को कम से कम ड्रॉ पर समाप्त करवा सके, लेकिन पहली पारी में 217 रन पर ढेर होने वाली तस्मानिया दूसरी इनिंग में केवल 176 रन ही बना सकी।
दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तस्मानिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया, लेकिन पहली पारी में नाबाद 49 रन बनाने वाले एलन न्यूटन ने दूसरी पारी में फिर एक बार कमाल की बल्लेबाजी की।
जहां पहली पारी में वह केवल एक रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए थे, वह उन्होंने दूसरी पारी में नहीं दोहराया। उन्होंने इस बार नाबाद 63 रन की पारी खेली जो दूसरी इनिंग में तस्मानिया की ओर से सर्वाधिक पारी थी। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को पारी और 666 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
विजय हजारे खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के आशीर्वाद से खेलेगा अब पर्थ ODI
Tagged:
Team Australia Tasmania vs Victoria Melbourne VIC vs TASऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर