6,6,6,6,6,6,6,6,6.... टेस्ट मैच की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ठोके 1107 रन, जड़े शतक-दोहरे शतक-तिहरे शतक

Published - 19 Nov 2025, 10:31 AM | Updated - 19 Nov 2025, 10:53 AM

Australia

Australia: क्या आपको कभी ऐसा सुनने में आया है कि किसी टीम ने एक ही पारी में 1100 रन ठोक दिए हों ? पहली बार में यह असंभव लग सकता है, लेकिन यह रिकॉर्ड सचमुच बना है और इसे अंजाम दिया था ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों ने।

इस मुकाबले में उनके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने इतनी शानदार पारियां खेलीं कि विरोधी टीम दोनों पारियां खेलकर भी उनके स्कोर के करीब नहीं पहुंच सकी।

आज जहां ज्यादातर टीमें 600-700 रन बनाकर पारी घोषित कर देती हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों ने रनों की ऐसी बरसात की कि एक नया इतिहास रच दिया। आइए जानें कि यह अनोखा रिकॉर्ड कब, कहां और किस टीम के खिलाफ बना था।

Australia बल्लेबाजों का ऐतिहासिक कहर

यह मैच दिसंबर 1926 में न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) और विक्टोरिया के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) की घरेलू प्रतियोगिता शेफ़ील्ड शील्ड में खेला गया था। मुकाबले की शुरुआत न्यू साउथ वेल्स की कमजोर बल्लेबाजी से हुई, जिसने 81 ओवर में केवल 221 रन बनाए।

उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह स्कोर विक्टोरिया के बल्लेबाजों के सामने कितनी छोटी बाधा साबित होने वाला है। जब विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी शुरू की, तो उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी होते हुए आक्रामक अंदाज अपनाया।

लगातार रन बरसाते हुए विक्टोरिया (Australia) ने 190.7 ओवर में 1107 रन ठोककर क्रिकेट इतिहास का एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बना दिया।

5.79 के रन रेट से खेलते हुए टीम ने 633 मिनट तक बल्लेबाजी की और न्यू साउथ वेल्स (Australia) पर ऐसा दबाव बनाया कि वे मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं मिला। यह स्कोर न सिर्फ तभी, बल्कि आज भी किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाए गए सबसे बड़े स्कोर में शामिल है।

Australia

शीर्ष चार बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन

विक्टोरिया (Australia) की इस विशाल पारी की शुरुआत उनके कप्तान बिल वुडफुल और सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 375 रन जोड़ दिए, जिससे न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों का मनोबल टूट गया।

वुडफुल 133 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन पोंसफोर्ड रुकने के मूड में नहीं थे। उन्होंने अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए 352 रन की शानदार पारी खेली, जो टीम के लिए स्कोर को हजार के पार ले जाने में निर्णायक साबित हुई।

नंबर तीन पर आए स्टॉर्क हेंड्री ने 100 रन जड़े, जबकि नंबर चार पर उतरे जैक राइडर ने 295 रन की दमदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक पूरा किया। इन दोनों पारी ने टीम का आधार और मजबूत कर दिया।

इन चार बल्लेबाजों ने मिलकर 880 रन बनाए, जो क्रिकेट के किसी भी स्तर पर एक दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है। इनके अलावा अल्बर्ट हार्टकोफ ने 61 और जॉन एलिस ने 63 रन बनाकर योगदान दिया। पोंसफोर्ड का तिहरा शतक और राइडर का दोहरा शतक इस पारी के सबसे चमकदार क्षण थे।

न्यू साउथ वेल्स को मिली करारी हार

इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए न्यू साउथ वेल्स की टीम पहले से ही मानसिक दबाव में थी। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। टीम केवल 230 रन ही बना सकी। हालांकि आर्ची जैक्सन ने नाबाद 59 रन के साथ संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का समर्थन नहीं मिला।

नतीजतन न्यू साउथ वेल्स को एक पारी और 656 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला न सिर्फ इस विशाल जीत के कारण, बल्कि विक्टोरिया द्वारा बनाए गए 1107 रन की वजह से आज भी क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजी प्रदर्शनों में गिना जाता है।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी टीम, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ ऐलान, GT का खिलाड़ी बना कप्तान

Tagged:

australia australian cricket team NSW vs Victoria Cricket History
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच दिसंबर 1926 में खेला गया था।

यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रतियोगिता शेफ़ील्ड शील्ड में विक्टोरिया टीम के नाम है।