भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हराने वाले ऑस्ट्रेलिया ने की घिनौनी हरकत, भारतीयों के जख्मों पर फिर छिड़का नमक

author-image
Nishant Kumar
New Update
australia-batsmen-marnus-labuschagne-retire-his-world-cup-2023-wining-bats

Australia cricket team: पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों घर में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से भारत के 140 करोड़ लोगों का दिल टूट गया था। क्योंकि खिताबी मुकाबला हारने के बाद भारत ट्रॉफी नहीं जीत सका। यह हार अबतक क्रिकेट फैंस के दिलों में चुभ रही है।

क्योंकि रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मैच जीते और सिर्फ फाइनल मैच में हार मिली। इसी कड़ी में अब कंगारू टीम के खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर घिनौनी हरकत की है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं

World Cup 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने की घिनौनी हरकत

  • मालूम हो कि भारत के खिलाफ फाइनल मैच के हीरो ट्रैविस हेड थे। उन्होंने 137 रनों की पारी खेली थी। ट्रैविस ने बेशक कंगारू टीम को जीत दिलाई।
  • लेकिन क्रीज पर उनके साथ खड़े मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन भी भुलाने लायक नहीं है ।
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) की जीत के वे अनसंग नायक थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना करते हुए अपना विकेट बचाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। उन्होंने फाइनल मैच में 110 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली।

मार्नस लाबुशेन ने अपना बल्ला रिटायर किया

  • ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) को वनडे विश्व कप जिताने में मदद करने वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अब उस बल्ले को रिटायर करने जा रहे हैं, जिससे उन्होंने पारी खेली थी।
  • उन्होंने उस क्षतिग्रस्त बल्ले की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन भी लिखा।
  • 12 अगस्त को लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया पर बल्ले की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, "अब विश्व कप फाइनल (World Cup 2023) के बल्ले को रिटायर करने का समय आ गया है।"

World Cup 2023 का बल्ला हो सकता है नीलाम

  • आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन के बल्ले की नीलामी हो सकती है, क्योंकि इसी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team)को आधुनिक क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत मिली थी।
  • गौरतलब है कि फाइनल में लाबुशेन के अर्धशतक में सिर्फ़ चार चौके शामिल थे क्योंकि उनका मुख्य काम एक छोर संभाले रखना था, जबकि हेड दूसरे छोर से नियंत्रण खो रहे थे।
  • दाएं हाथ के बल्लेबाज़ पारी के 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर एलबीडब्लू कॉल से बच गए।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ हार पर दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी, इस 22 साल के खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर

australia cricket team Marnus Labuschagne World Cup 2023