6,6,6,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 437 रन की ऐतिहासिक पारी खेल वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

Published - 08 Sep 2025, 02:17 PM | Updated - 08 Sep 2025, 02:28 PM

Australia 3

Australia: अगर क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों के नाम चुने जाएं, तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत सबसे ऊपर होंगे। ख़ासकर ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंटों में इसी टीम का दबदबा रहता है। यही वजह है कि इस टीम के पास सबसे ज़्यादा आईसीसी ट्रॉफ़ी हैं। किसी भी एक खिलाड़ी को उठाकर उसके रिकॉर्ड्स देखकर उनकी प्रतिभा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ख़ासकर उस खिलाड़ी को जिसने अकेले 437 रनों की पारी खेली। अब ये खिलाड़ी कौन है, पहले जान लेते हैं।

इस Australia बल्लेबाज़ ने खेली 437 रनों की पारी

अमूमन क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन ऐसा ही एक रिकॉर्ड 103 साल पहले 1927 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट शील्ड में बना था। उस दौरान विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में विक्टोरिया ने 197 रनों से जीत हासिल की थी।

197 रनों की बड़ी जीत में बिल पोंसफोर्ड ने बेहद अहम भूमिका निभाई। क्योंकि उन्होंने मैदान पर तहलका मचाते हुए 400 से ज़्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान मैदान पर 621 मिनट यानि 10 घंटे बिताए, जो अपने आप में यह बताने के लिए काफ़ी है कि बिल पोंसफोर्ड की पारी गेंदबाज़ों के लिए कितनी लंबी और परेशानी भरी रही होगी।

ये भी पढिए : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे श्रेयस अय्यर, गंभीर-अगरकर इस बल्लेबाज की जगह मौका देने को हुए मजबूर

बिल पोंसफोर्ड ने खेली 437 रनों की पारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia) के बिल पोंसफोर्ड ने ओपनिंग करते हुए 437 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके देखने को मिले। उनकी बदौलत विक्टोरिया ने पहली पारी में 793 रन बनाए। क्वींसलैंड ने पहली और दूसरी पारी में सिर्फ़ 189 और 403 रन बनाए। नतीजतन, क्वींसलैंड को इस मैच में 197 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहा। ब्रैडमैन भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ़ एक बार 400 से ज़्यादा रनों की पारी खेल पाए हैं। भारत का कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुँच पाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया

1934 में, बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 451 रनों की साझेदारी की थी। यह टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए 400 रनों की पहली साझेदारी थी। यानी पोंसफोर्ड ने यहाँ भी कमाल का प्रदर्शन किया। बिल पोंसफोर्ड के 266 और डॉन ब्रैडमैन के 244 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 701 रन बनाए।

इंग्लैंड की टीम 321 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 327 रन बनाए। जवाब में मेज़बान इंग्लिश टीम सिर्फ़ 145 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 562 ​​रनों से जीत लिया।

ऐसा रहा क्रिकेट में सफ़र

बिल पोंसफोर्ड के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 29 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48 की औसत से कुल 2122 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 266 रन है।

बिल पोंसफोर्ड के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 129 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 65 की औसत से 13819 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 47 शतक लगाए हैं, उनका सर्वोच्च स्कोर 1266 है।

ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), ऋतुराज, जसप्रीत.... साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

australia ENGLAND ICC tournaments Bill Ponsford
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने 437 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

उन्होंने यह पारी 1927 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट शील्ड में विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए मैच में खेली थी।