अक्षर (कप्तान), संजू (उपकप्तान), हार्दिक, अभिषेक, श्रेयस, अर्शदीप, सुंदर... ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 08 Aug 2025, 06:52 PM | Updated - 08 Aug 2025, 06:53 PM

Team India, Australia tour , ind vs aus , BCCI

Australia : भारत को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान वह मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलने वाला है। टी20 सीरीज़ एशिया कप के बाद पहली सीरीज़ होगी।

ऐसे में अगर 2026 के टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम में कोई बदलाव होता है, तो वह इसी में देखने को मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कंगारुओं(Australia) के खिलाफ सीरीज़ में बीसीसीआई क्या बदलाव कर सकता है।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए अक्षर पटेल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो बीसीसीआई अक्षर पटेल को कप्तानी दे सकता है। इसकी वजह यह है कि सूर्यकुमार यादव फिलहाल चोटिल हैं। हालाँकि, कुछ समय पहले उनके बारे में खबर आई थी कि वह ठीक हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर वह फिट नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्षर को कप्तान की भूमिका दे सकता है क्योंकि वह टी20 के उप-कप्तान हैं।

वर्कलोड के चलते ये खिलाड़ी लेंगे आराम

अन्य खिलाड़ी शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे, जिसके चलते बीसीसीआई उन्हें टी20 से आराम दे सकता है। ताकि उनका कार्यभार ज्यादा न बढ़े।

उनकी जगह बीसीसीआई हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को चुन सकता है। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से टी20 का हिस्सा हैं। ऐसे में बोर्ड कंगारू (Australia) दौरे पर इन पर भरोसा बनाए रखेगा।

ये भी पढिए : वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, मुंबई इंडियंस से कप्तान, तो RCB के स्टार बैटर को बनाया गया उप-कप्तान

ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • हार्दिक पांड्या ने 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 90 पारियों में 1812 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं, उनका स्ट्राइक रेट 141.67 का है। उन्होंने 102 पारियों में 94 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट रहा है।
  • अभिषेक शर्मा ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन है
  • अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं। उनका औसत 18.30 और इकॉनमी रेट 8.30 है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है।
  • वाशिंगटन सुंदर ने 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 23.50 रहा है और उनका इकॉनमी रेट भी 6.94 के साथ प्रभावशाली रहा है, जो टी20 प्रारूप में काफी अच्छा माना जाता है।

Australia टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर

भारत और Australia टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार (IST)
पहला टी2029 अक्टूबर, 2025मनुका ओवल, कैनबरादोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी2031 अक्टूबर, 2025मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी202 नवंबर, 2025बेलरीव ओवल, होबार्टदोपहर 1:45 बजे
चौथा टी206 नवंबर, 2025गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी208 नवंबर, 2025द गाबा, ब्रिस्बेनदोपहर 1:45 बजे

ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान), केएल (उपकप्तान), श्रेयस, पंत, बुमराह, अक्षर, ईशान.... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india bcci ind vs aus Australia Tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर