हांगकांग सिक्सेस के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया बेहद तगड़ी टीम का ऐलान, एंड्रयू टाई, बेन मैकडरमोट, क्रिस ग्रीन....
Published - 02 Nov 2025, 12:52 PM | Updated - 02 Nov 2025, 12:53 PM
Table of Contents
Hong Kong Sixes: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलिया ने हांगकांग सिक्सेस के लिए काफी तगड़ी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें क्रिस ग्रीन, एंड्रयू टाई और बेन मैकडरमोट जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।
बता दें कि, हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं और दुनियाभर में बढ़ते क्रिकेट के क्रेज को देखते हुए इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। चलिए आपको बताते हैं कि हांगकांग सिक्सेस के लिए ऑस्ट्रेलिया दल में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
एलेक्स रॉस को बनाया गया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) में कप्तान एलेक्स रॉस को बनाया गया है। रॉस को स्वीपोलॉजिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। जबकि इनके पास बिग बैश लीग और अन्य लीग्स में खेलने का ढेर सारा अनुभव है।
33 वर्षींय रॉस बिग बैश लीग में रॉस 112 मैचों मेंं 27.89 की औसत और 129.52 के स्ट्राइक रेट से 2176 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि, रॉस अब केवल टी20 मुकाबले खेलते नजर आते हैं और यही कारण है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दल का कप्तान बनाया गया है।
केकेआर और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को मिली जगह
हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। 38 वर्षींय एंड्रयू टाई को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि, एंड्रयू आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं।
हालांकि, साल 2018 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए टाई ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। जबकि केकेआर का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिस ग्रीन को भी स्क्वाड में मौका दिया है। 32 वर्षींय ग्रीन ने केकेआर के लिए 2020/21 में केवल एक मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें दोबारा आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला।
Hong Kong Sixes के ग्रुप बी में शामिल ऑस्ट्रेलिया
क्रिस ग्रीन और बेन मैकडरमोट टी20 जगत के लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बीबीएल के साथ-साथ सीपीएल, विटैलिटी टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड जैसी प्रतिष्ठित लीगों में हिस्सा लिया है।
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस (Hong Kong Sixes) 2025 के कार्यक्रम के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उनके साथ इंग्लैंड और यूएई की टीमें शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी के दोनों मैच 7 नवंबर को मोंक कोक के मिशन रोड ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
एलेक्स रॉस (कप्तान), निक हॉब्सन (बल्लेबाज), क्रिस ग्रीन (ऑलराउंडर), जैक वुड (ऑलराउंडर), विल बोसिस्टो (ऑलराउंडर), बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), एंड्रू टाय (गेंदबाज)।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर