भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेले 7 खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 07 Oct 2025, 12:52 PM | Updated - 07 Oct 2025, 12:55 PM

Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श इस टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिन खिलाड़ियों को टीम में चुना है उसमें आरसीबी से खेलने वाले 7 खिलाड़ी शामिल है। चलिए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

भारत के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए Australia ने टीम का किया ऐलान

29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है. जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा के मैदान पर होगी। इस सीरीज में कुल पांच T20 मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरा T20 मुकाबला मेलबर्न में 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

तो वहीं तीसरा T20 मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट के मैदान पर खेला जाना है। चौथा T20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस 14 सदस्यीय टीम में आरसीबी के लिए खेलने वाले सात खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको सभी के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : AFG vs BAN 1st ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

RCB के लिए खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है उसमें 7 आरसीबी की टीम के लिए भी खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 7 खिलाड़ियों को जगह मिली है। आरसीबी की टीम के लिए खेलने वाले जोश हेजलवुड, टिम डेविड, जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो जोश हेजलवुड और टिम डेविड के अलावा इस टीम में मार्कस स्टोइनिस को भी जगह मिली है जो आरसीबी की टीम के लिए 2019 में खेल चुके हैं। वहीं ट्रेविस हेड भी 2016-17 में आरसीबी की टीम के लिए खेले थे।

इसके अलावा स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा भी आरसीबी की टीम के लिए खेल चुके हैं। सीन एबोट भी 2015 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम के लिए उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला था। तो यह 7 खिलाड़ी हैं जो आरसीबी की टीम के लिए खेल चुके हैं और उन्हें भारत के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में जगह मिली है।

भारत के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान) जोश इंग्लिस,ट्रेविस हेड,जैवियर बार्टलेट, मैथ्यू क्यूनेमन, मिशेल ओवेन, बेन ड्वार्शुइस, मैट शॉर्ट, नाथन एलिस,टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेज़लवुड और सीन एबोट

यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन दिल्ली टेस्ट में मौका देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर

Tagged:

RCB ind vs aus Marcus Stoinis Tim David Travis Head cricket news Adam Zampa Sean Abbott

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को अपना कप्तान बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।