भारत के खिलाफ अंतिम 2 ODI मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली 15 सदस्यीय टीम, मार्श (कप्तान), इंग्लिश, कैरी, जम्पा, हेड...

Published - 20 Oct 2025, 09:23 AM | Updated - 20 Oct 2025, 09:31 AM

Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले में टीम में जगह मिली है।

भारत के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए Australia ने बदली टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को तो बड़ी आसानी से हरा दिया है, और अब दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम बदल दी है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और तीसरे वनडे के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। वहीं तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। चलिए आपको ऑस्ट्रेलिया (Australia) की 15 सदस्यीय टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अंतिम दो मैचों के लिए इन खिलाड़ियों को मिला ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह

भारत के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम में दूसरे वनडे में एडम जम्पा की वापसी हो सकती है जो कि पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेले थे। इसके अलावा टीम में बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, मैट रेन्शो, मैथ्यू शार्ट, मार्न्स लाबुशेन, कप्तान मिचेल मार्श,कूपर कोलोनी, मिचेल ओवेन, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जो पहले वनडे मुकाबले में भी टीम में खेले थे।

यह भी पढ़ें : 6,6,4,4.... एडिलेड ODI में रोहित शर्मा ने 52 बॉल में किया काम तमाम, टीम इंडिया की जीत में निभाई अहम भूमिका

एलेक्स कैरी की हुई टीम में वापसी

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के विकेटकीपर की बात की जाए तो पहले वनडे मुकाबले में जोश फिलिपि खेलते हुए दिखाई दिए थे उन्होंने बल्लेबाजी में 37 रन भी बनाए। लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले के लिए एलेक्स कैरी की टीम में वापसी हो गई है जो पहले वनडे मुकाबले में टीम में शामिल नहीं थे। क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड का मैच खेल रहे थे। अब वह दूसरे वनडे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा पहले वनडे मुकाबले में जोश इंग्लिश भी चोट की वजह से नहीं खेले थे उन्हें भी दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले में टीम में जगह मिली है।

गेंदबाजों में इन्हें मिला टीम में जगह

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में जेवियर बार्लेट,बेन डोरसेस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मैथ्यू कुहनेमन, इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। स्टार्क और हेजलवुड ने पहले वनडे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था।

दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ट्रेविस हेड, मैट रेन्शो, मैथ्यू शार्ट, मार्न्स लाबुशेन, मिचेल मार्श (कप्तान) कूपर कोलोनी, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, जेवियर बार्लेट, बेन डोरसेस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मैथ्यू कुहनेमन।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : कोच गंभीर के इस एक फैसले ने भारत को हरा दिया पर्थ ODI, टीम इंडिया को 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार

Tagged:

ind vs aus cricket news Adam Zampa Alex Carey
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है।