सितंबर में भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम खूंखार टीम का ऐलान, IPL न खेलने वाले इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका
Published - 08 Aug 2025, 08:04 AM | Updated - 08 Aug 2025, 09:03 AM

Table of Contents
Team India:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 की तैयारियों का बिगुल बजा दिया है। अगले महीने शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का इंतजार फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट जगत को भी बेसब्री से है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी सितारों की गैरमौजूदगी में चयनकर्ता कई नए चेहरों और उभरते हुए सितारों पर भरोसा जता सकते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान से पहले क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें एक खास बात यह रही कि इन खिलाड़ियों को बिना आईपीएल अनुभव के ही सीधे टीम में मौका मिल गया।
Team India करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा
एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त राज्य अमेरिका में होगी, जहां भारतीय टीम (Team India) 10 सितंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उसका मेजबान टीम के साथ सामना होगा, जहां भारतीय खिलाड़ी हर जीत दर्ज कर सीजन का शानदार आगाज करना चाहेंगे।
जहां एक ओर भारत की राष्ट्रीय टीम एशिया कप में अपना जलवा बिखेर रही होगी, तो वहीं दूसरी ओर अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं, अब टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंडर-19 टीम का खुलासा कर दिया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका मिला।
The next batch of future stars ✨
— Cricket Australia (@CricketAus) August 8, 2025
Congrats to all selected in a 15-man U19 squad ahead of an upcoming series against the India U19s in Brisbane and Mackay. pic.twitter.com/PoCa2d2Szk
Team India के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों का मौका
गौरतलब यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है उन्होंने अब तक भारतीय टी20 लीग यानी आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, इनका अंडर-19 टीम के लिए प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने टीम में भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को भी जगह दी है। 17 वर्षीय आर्यन शर्मा और यश देशमुख भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा तीन क्रिकेटर्स को ट्रैवल रिजर्व के तौर पर जगह दी गई है, जिसमें ज़ेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ऑस्बोर्न का नाम शामिल है।
Team India का पहले ही हो गया था ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी थी, जिसकी कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। जबकि विहान मल्होत्रा को उकप्तान नियुक्त किया गया है। इन दोनों के अलावा टीम में भारत के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला है। अभिज्ञान कुंडू, अमनोलजीत सिंह, खिलान पटेल, कनिष्क चौहान जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
- ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 सीरीज – एशिया कप के दौरान ही भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।
- ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम की घोषणा – 15 खिलाड़ियों में दो भारतीय मूल के क्रिकेटर्स (आर्यन शर्मा और यश देशमुख) को मौका दिया गया है । इस टीम में चुना जाने वाले खिलाड़ियों ने अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है।
- भारत की U-19 टीम का नेतृत्व – आयुष म्हात्रे कप्तान, विहान मल्होत्रा उपकप्तान; वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू और अमनोलजीत सिंह जैसे युवा सितारों को मौका मिला है।
Team India के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम
ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम: साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालाजक्जुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बैरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर
ट्रैवल रिजर्व: ज़ेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ऑस्बोर्न
भारत-ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | प्रारूप | स्थान | समय (AEST) |
---|---|---|---|---|
21 सितंबर 2025 | पहला मैच | 50 ओवर (D/N) | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 2:30 PM |
24 सितंबर 2025 | दूसरा मैच | 50 ओवर (D/N) | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 2:30 PM |
26 सितंबर 2025 | तीसरा मैच | 50 ओवर (D/N) | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 2:30 PM |
30 सितंबर – 3 अक्टूबर 2025 | पहला मैच | चार दिवसीय | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 10:00 AM |
7 – 10 अक्टूबर 2025 | दूसरा मैच | चार दिवसीय | ग्रेट बैरियर रीफ एरेना, मैके | 11:00 AM |
25 साल के खिलाड़ी को BCCI ने बनाया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का बोर्ड ने किया ऐलान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर