WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया कर दिया 15 खिलाड़ियों का ऐलान, विराट के दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल
Published - 13 May 2025, 11:18 AM | Updated - 13 May 2025, 11:22 AM

Table of Contents
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 11-15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में यह हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में कंगारू देश की कमान पैट कमिंस संभालते दिखाई देंगे तो उनकी नजर दूसरी बार WTC (WTC Final) का खिताब जितने पर होगी। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली के बहुत बड़े दुश्मन को भी शामिल किया है।
WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने विराट के दुश्मन को भी टीम में दी जगह!
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023-25 (WTC Final) के लिए विराट कोहली के सबसे बड़ा दुश्मन सैम कोंस्टास को भी शामिल किया है। कोहली और सैम कोंस्टास की दुश्मनी उस समय शुरू हुई थी जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने गलती से सैम कोंस्टास को कंधा मार दिया था, जिसके बाद से यह लड़ाई जंग में तब्दील हो गई थी। हालांकि, इस हादसे के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस मुकाबले में काफी दिलचस्पी ले रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोंस्टास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कितना फायदा उठा पाते हैं।
कैमरून ग्रीन की WTC Final 2025 में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को फाइनल (WTC Final) के स्क्वाड में शामिल किया गया है। ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला साल 8-11 मार्च 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। अब एक बार फिर वह बड़े मंच पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। कैमरून ग्रीन की वापसी के बाद टीम का संतुलन पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रहा है क्योंकि ग्रीन न सिर्फ टीम को मध्यक्रम में बल्लेबाजी से मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर वह मध्य गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताबी मुकाबला खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 25 जून से वेस्टइंडीज का दौरा भी करना है। फाइनल मुकाबला खेलने के बाद यही स्क्वाड कैरिबियाई सरजमीं पर वेस्टइंडीज से लोहा लेती दिखाई देगी। वहीं, इस दौरे से ही कंगारू वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी नई शुरुआत करती दिखाई देगी।
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड फाइनल के लिए
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ट्रैवलिंग रिजर्व - ब्रेंडन डॉगेट।
ये भी पढ़ें- "मेरे लिए प्रेरणा रहे हो..", विराट कोहली के संन्यास पर दोस्त केन विलियमसन का टूटा दिल, लिखा भावुक पोस्ट
Tagged:
Virat Kohli WTC Final australia cricket team pat cummins Sam Konstas AUS vs SA