सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया को सताया डर, 2015 और 2019 के इस संयोग ने रोहित शर्मा को दिया सिरदर्द

Published - 03 Nov 2023, 10:05 AM

सेमीफाइनल में पहुंची Team India को सताया डर, 2015 और 2019 के इस संयोग ने रोहित शर्मा को दिया सिरदर्द

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार सफर रहा है. भारत एकमात्र ऐसी टीम है जो इस टूर्नामेंट में हारी नहीं है. 2 नंवबर को खेले गए विश्व कप के 7 वें मैच में श्रीलंका को 302 रन से करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अरबों भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये बेहद रोमांचक क्षण है क्योंकि भारत विश्व विजेता बनने से सिर्फ 2 जीत दूर है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक नई चिंता सामने आ गई है.

भारत की बढ़ी परेशानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी भारत के सामने बड़ी परेशानी है. दरअसल, टीम इंडिया (Team India) विश्व कप के पिछले दो संस्करणों (2015, 2019) के सेमीफाइनल में पहुँची थी लेकिन दोनों बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब परेशानी ये है कि 2023 में भारत का सेमीफाइनल में उन्हीं दो टीमों के साथ आमना-सामना हो सकता है जिसके खिलाफ पिछले दो विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था. ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं.

2015 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था

Australian Cricket Team
Australian Cricket Team

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँची थी लेकिन एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे. टीम इंडिया 46.5 ओवर में 233 पर सिमट गई थी और 95 रन से मैच हार गई थी.

2019 में न्यूजीलैंड से मिली हार

New zealand cricket Team
New zealand cricket Team

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) की सामना न्यूजीलैंड से भी हो सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉक आउट मैचों में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है. 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे. टीम इंडिया 240 रन नहीं बना सकी और 49.3 ओवर में 221 पर सिमट कर 18 रन से हार गई थी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बीच बालाजी की शरण में पहुंचे ऋषभ पंत और अक्षर पटेल, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.