नागपुर टेस्ट में जडेजा-सिराज ने की बेईमानी! ऑस्ट्रेलिया वालों ने VIDEO शेयर कर मचाया बवाल, लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS: बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद, अब जडेजा के DRS को लेकर रोया ऑस्ट्रेलिया, अंपायर पर लगाया बेईमानी का आरोप

IND vs AUS: नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले ही दिन एक नाम जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सपने में भी आएगा वो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। पहले की शुरुआत से पहले रविचंद्रन अश्विन से खौफ खाए बैठे कंगारुयों ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि जडेजा उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी तक नहीं करने देंगे।

लगभग 5 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने ऐसा महसूस ही नहीं होने दिया कि वह क्रिकेट से कभी दूर भी था। हालांकि उनका यह प्रदर्शन मेहमानों के गले नहीं उतरा है, क्योंकि एक वायरल वीडियो के जरिए जडेजा (Ravindra Jadeja) पर बेईमानी के आरोप लगाए जा रहे हैं।

इस वजह से Ravindra Jadeja पर लगाए गए आरोप

publive-image

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज अपने दायें हाथ पर कुछ लेकर आते हैं जिसे रवींद्र जडेजा अपनी उंगली में लेकर गेंद पर मसलने लगते हैं। लगभग 20 से 30 सेकंड तक गेंद को मसलने के बाद जडेजा ओवर डालने के लिए तैयार होते हैं।

अब यह पदार्थ क्या था जो भारतीय गेंदबाज ने इस्तेमाल किया इसको लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की जा सकती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस घटना को लेकर बवाल मच गया है। जिसमें से ज्यादातर लोगों का कहना है कि गेंद को हरकत करवाने के लिए जडेजा की ओर से बेईमानी की गई है।

यहां देखें वीडियो - 

जडेजा ने तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर

image

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी वापसी पर ही शानदार खेल दिखाया है। मुकाबले के पहले ही दिन जब टीम इंडिया शुरुआती 2 विकेट जल्दी लेने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पा रही थी तो जडेजा की फिरकी ने भारत की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने सबसे पहले 82 रन की साझेदारी को तोड़ा और फिर अपने खाते में 5 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। लाबुशेन उनका सबसे पहला शिकार बने, देखते ही मैट रेन्शो, पीटर हैंड्सकोम्ब और टोड मर्फी ने भी जडेजा के हाथों अपना विकेट गंवा दिया।

भारत की मुकाबले में पकड़ मजबूत

image

बात की जाए मुकाबले की तो मेहमान कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो की बिल्कुल भी उनके हक में जाता हुआ नजर नहीं आया। सिर्फ 2 रन के संयुक्त स्कोर पर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ(37) और मार्नस लबुशेन(49) ने 82 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को संभाला।

लेकिन फिर जडेजा और अश्विन की आंधी में टीम सिर्फ 177 पर सिमट गई। जिसका जवाब देते हुए भारत की ओर से पहले दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन बना दिए गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा(56*) और रविचंद्रन अश्विन दूसरे दिन खेल को आगे लेकर जाएंगे। केएल राहुल इस दौरान 20 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें - “रणजी ने बदल दिया…”, ताबड़तोड़ कमबैक के बाद रवींद्र जडेजा ने बताया सफलता का राज, कह दी दिल छू लेने वाली बात

ravindra jadeja Mohammed Siraj Border-Gavaskar trophy