एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम आई सामने, स्मिथ(कप्तान), हेड, स्टार्क, ग्रीन, कैरी.....
Published - 23 Nov 2025, 02:30 PM | Updated - 23 Nov 2025, 02:31 PM
Table of Contents
Australia: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले मैच का रोमांच केवल दो दिन ही चल सका। पांच मैच की एशेज सीरीज के पहले मैच में कंगारुओं ने धमाकेदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहली पारी में 132 पर सिमटने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरी पारी में 205 का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें ट्रेविस हेड का तूफानी शतक और मार्नस लाबुशेन की नाबाद अर्धशतकीय पारी शामिल थी।
हालांकि, अब एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की 14 सदस्यीय नई टीम से सामने आ गई है, जिसमें एक बार फिर स्मिथ कप्तानी के किरदार में दिखेंगे तो हेड, स्टार्क, ग्रीन और कैरी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
दूसरे टेस्ट में स्मिथ करेंगे कप्तानी
एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी और कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे टेस्ट में भी चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली उन्हीं को कप्तान बना सकते हैं।
दरअसल, नियमित कप्तान पैट कमिंस इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं और दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिटकर वापसी करना थोड़ा असंभव लग रहा है। इस कारणवश स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट में भी राष्ट्रीय टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।
हेड-स्टार्क को भी मिली जगह
पहले टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों को नेस्तनाबूद करने वाले मिचेल स्टार्क को दूसरे टेस्ट में भी शामिल किया जा सकता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने पहली पारी में 58 रन देकर सर्वाधिक 7 बल्लेबाजों का आउट किया था तो दूसरी पारी में उन्होंने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
पहली पारी में हेड ने पांचवें नंबर बैटिंग करते हुए 21 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में उन्होंने 83 गेंदों पर तूफानी 121 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के निकले। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 148.19 का था।
ग्रीन-कैरी भी स्क्वाड में शामिल
पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले कैमरून ग्रीन को दूसरे एशेज में शामिल किया जा सकता है। ग्रीन पहली पारी में सिर्फ 24 रन ही बना सके थे तो पहली पारी में उन्हें केवल 1 ओवर डालने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने ओली पोप का कीमती विकेट लिया था। लेकिन कप्तान स्मिथ ने उन्हें दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया था।
जबकि दूसरी पारी में उन्हें न ही गेंदबाजी करने को मिली थी और न ही उन्हें बल्लेबाजी का मौका दिया गया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी पहली पारी में केवल 26 रन ही बना सके थे। उनसे दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गिल के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, अफ्रीका ODI और टी20 सीरीज से चोट के चलते बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट?
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन यानि गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर 4 दिसंबर को खेला जाएगा। यहां पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराना बेहद मुश्किल है, क्योंकि गाबा को कंगारुओं का गढ़ माना जाता है।
हालांकि, पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाली इंग्लिश टीम के हौसले भी बुलंद होंगे और दूसरे टेस्ट में वह दमदार वापसी करना चाहेंगे। बता दें कि, पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
दूसरे टेस्ट के लिए Australia का संभावित स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, जेक वेदरल्ड, कैमरून ग्रीन, माइकल नेसर, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर