T20 World Cup 2021, NZ vs AUS: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी, कीवी टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs NZ T20 World Cup Final 2021

इंतजार खत्म और T20 World Cup 2021 का फाइनल मुकाबला शुरु होने में चंद मिनट बचे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (NZ vs AUS)के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले में जब सिक्का उछला तो गिरा आरोन फिंच के पक्ष में। जहां, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी और स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगाना चाहेगी।

Australia ने चुनी गेंदबाजी

NZ vs AUS NZ vs AUS

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (NZ vs AUS) पूरी तरह से तैयार हैं, अपने-अपने देश को पहला टी20 विश्व कप जिताने के लिए। इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया की ओर।

जहां, टॉस जीतकर आरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप केन विलियमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर स्कोर लगाना है। मगर ये कहना गलत नहीं होगा की टॉस जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पास एडवांटेज रहने वाला है, क्योंकि इस मैदान पर चेज करने वाली टीम के जीतने का प्रतिशत काफी अच्छा है।

क्या कहता है हैड टू हैड

New Zealand vs Australia ने टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में जगह बनाई है, जिससे जाहिर है कि दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां पर पहुंची हैं। हैड टू हैड की बात करें, तो T20I ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की टीमें 14 बार आमने-सामने आई हैं। जिनमें से 9 गेम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहे, वहीं कीवी ने 4 मैच में कीवी टीम ने बाजी मारी है। जहां तक ​​विश्व कप के मुकाबलों का सवाल है, तो आमने-सामने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पक्ष में 1-0 है।

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

New Zealand vs Australia New Zealand vs Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सैफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

aaron finch kane williamson ICC T20 World Cup 2021 NZ vs AUS