AUS-W vs SA-W 26th Match Preview in Hindi: टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों की भिड़ंत, कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 24 Oct 2025, 03:30 PM

AUS-W vs SA-W
AUS-W vs SA-W

AUS-W vs SA-W 26th ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 26वा मैच 24 अक्टूबर को Holkar Cricket Stadium, Indore, India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

AUS-W vs SA-W 26th ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड वूमेन टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन अंकतालिका में पहले स्थान पर है। इस मैच में एनाबेल सदरलैंड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया है। इनके साथ-साथ एशले गार्डनर ने भी इस मैच में टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक लगाया है।

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले मैच में पाकिस्तान वूमेन को 150 रन से हराया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने और मारिज़ैन कप्प ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 9 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका वूमेन ने 1 मैच जीते हैं।

टीम मैच
ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने जीते 9
साउथ अफ्रीका वूमेन ने जीते 1
Tie0
NR0

AUS-W vs SA-W 26th ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच यह मैच इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस मैच में बारिश की संभावना काफी कम है ह्यूमिडिटी 45% रहने की उम्मीद है

यह मैच Holkar Cricket Stadium, Indore, India में खेला जाएगा। में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आई है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 67%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत33%
पहली पारी का औसत स्कोर 281
दूसरी पारी का औसत स्कोर 251
कुल विकेट (पिछले मैच के आंकड़े) 103
तेज गेंदबाजों ने लिए 63
स्पिनर्स ने लिए 60

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वोल, 2. फोबे लिचफील्ड, 3. एलिस पेरी, 4. बेथ मूनी (विकेटकीपर), 5. एनाबेल सदरलैंड, 6. एशले गार्डनर, 7. ताहिला मैकग्राथ (कप्तान), 8. सोफी मोलिनक्स, 9. अलाना किंग, 10. किम गर्थ, 11. मेगन स्कुट

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया वूमेनसाउथ अफ्रीका वूमेन
एनाबेल सदरलैंडमारिज़ैन कप्प
एशले गार्डनरलौरा वोल्वार्ड्ट
एलिसा हीलीताज़मिन ब्रिट्स
एलिस पेरीनॉनकुलुलेको म्लाबा

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता रह सकती है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका भी अच्छी फार्म में है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत है जिसका फायदा इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन को मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

साउथ अफ्रीका वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

ICC ODI World Cup ICC Women's World Cup AUS-W vs SA-W

वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 26वा मैच 24 अक्टूबर को Holkar Cricket Stadium, Indore, India में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में स्विंग मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन अब तक बेहतरीन फॉर्म में है, लेकिन साउथ अफ्रीका वूमेन भी किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है।