AUS-W vs SA-W 26th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 25 Oct 2025, 09:13 AM

AUS-W vs SA-W 26th Match Prediction
AUS-W vs SA-W

AUS-W vs SA-W 26th Match Prediction: आज वूमेन वर्ल्ड कप 2025 की 26वे मैच में टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन आमने-सामने होगी। ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है और वह पहले स्थान पर है।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका वूमेन पाकिस्तान को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका वूमेन इस मैच को जीतकर पहले स्थान पर जाना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 9 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका वूमेन ने 1 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: AUS-W vs SA-W 26th Match Preview in Hindi: टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों की भिड़ंत, कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हालिया प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन दोनों ही शानदार फार्म में चल रही है। दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच-पांच मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन WWWWW
साउथ अफ्रीका वूमेन WWWWW

AUS-W vs SA-W 26th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच होकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 272 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 251 रन रहा है। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs54 Runs44 Runs
20 Overs98 Runs95 Runs
30 Overs144 Runs156 Runs
40 Overs207 Runs228 Runs
50 Overs286 Runs284 Runs

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लौरा वोल्वार्ड्ट90(82), 60(47), 31(56)60-80 रन
एलिसा हीली113(77), 142(107), 20(23)60-80 रन

लौरा वोल्वार्ड्ट: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की कप्तान है। इन्होंने 6 मैच में 270 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती हैं।

एलिसा हीली: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की कप्तान है। यह पिछले मैच में टीम से बाहर थी इन्होंने 4 मैच में 294 रन बनाए हैं। यह दो शतक लगा चुकी है इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एनाबेल सदरलैंड3-60, 2-41, 5-402-3 विकेट
नॉनकुलुलेको म्लाबा0-16, 3-30, 2-421-2 विकेट

एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलिया टीम की ऑलराउंडर है पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रही है। ये अभी तक टूर्नामेंट में 15 विकेट ले चुकी हैं इस मैच में भी विकेट निकाल सकती है।

नॉनकुलुलेको म्लाबा: साउथ अफ्रीका वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 11 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

AUS-W vs SA-W 26th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने दबदबे को कायम रखा है। पिछले मैच में कप्तान एलिसा हिली की गैर मौजूदगी में भी इंग्लैंड टीम को बड़े अंतर से हराया है। इस मैच में एनाबेल सदरलैंड टॉप परफॉर्मर रही है। दूसरी तरफ मारिज़ैन कप्प ने साउथ अफ्रीका को पिछला मैच जिताया है।

दोनों टीम अच्छी फार्म में है, हालांकि हेड-टू-हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा देखने को मिला है जो ऑस्ट्रेलिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाता है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन छठी जीत दर्ज कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वोल, 2. फोबे लिचफील्ड, 3. एलिस पेरी, 4. बेथ मूनी (विकेटकीपर), 5. एनाबेल सदरलैंड, 6. एशले गार्डनर, 7. ताहिला मैकग्राथ (कप्तान), 8. सोफी मोलिनक्स, 9. अलाना किंग, 10. किम गर्थ, 11. मेगन स्कुट

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup AUS-W vs SA-W AUS-W vs SA-W 26th Match Prediction

यह मैच 25 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन आगे है।

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट इस मैच की सबसे अहम खिलाड़ी होंगी जिनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।