AUS-W vs PAK-W 9th Match Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन? जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Published - 08 Oct 2025, 09:05 AM

AUS-W vs PAK-W 9th Match Prediction
AUS-W vs PAK-W Match 9 ICC Women's World Cup 2025

AUS-W vs PAK-W 9th Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया वूमेन और पाकिस्तान वूमेन आज महिला विश्वकप के 9वे मैच में आमने-सामने होगी। ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की और दूसरा मैच खराब मौसम के वजह से स्थगित करना पड़ा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन टीम की शुरुआत खराब रही है और वह शुरुआती दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी तो पाकिस्तान वूमेन पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन का रिकॉर्ड पाकिस्तान वूमेन के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने अपने सभी मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच 2023 में एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन 3-0 से विजेता रही।

यह भी पढ़ें: AUS-W vs PAK-W 9th Match Preview in Hindi: मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक पाएंगी पाकिस्तान वूमेन? देखें पिच, मौसम और संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हालिया प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन विश्व कप में शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। पाकिस्तान वूमेन ने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन WLWLW
पाकिस्तान वूमेन LLLWL

AUS-W vs PAK-W 9th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

AUS-W vs PAK-W

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान वूमेन टीम ने अपने दोनों मैच इसी मैदान पर खेले हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद देखने को मिली है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs48 Runs41 Runs
20 Overs90 Runs89 Runs
30 Overs139 Runs142 Runs
40 Overs206 Runs204 Runs
50 Overs291 Runs296 Runs

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट काफी मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो 300 रन का आंकड़ा भी छू सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फोएबे लिचफील्ड45(31), 71(48), 88(80)40-50 रन
एलिस पेरी33(41), 68(72), 44(61)80-100 रन

फोएबे लिचफील्ड: ऑस्ट्रेलिया वूमेन की सलामी बल्लेबाज हैं। यह काफी अच्छी फार्म में चल रही है। इस मैच में भी अर्धशतक लगा सकती हैं।

एलिस पेरी: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की प्रमुख ऑलराउंडर है। यह भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पर बड़ी पारी नहीं खेल पाई है आज एक बड़ी पारी खेल सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
डायना बेग4-69, 1-14, 2-322-3 विकेट
एनाबेल सदरलैंड3-26, 0-32, 1-581-2 विकेट

डायना बेग: इंडिया वूमेन के खिलाफ इन्होंने 4 विकेट लिए हैं पिछले 3 मैच में 7 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकती है।

एनाबेल सदरलैंड: न्यूजीलैंड वूमेन के खिलाफ इन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इस धीमी पिच पर है यह भी कारगर साबित हो सकती हैं।

AUS-W vs PAK-W 9th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम विजेता रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है। पिछले मैच में भी 122 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद टीम अच्छा टोटल खड़ा करने में कामयाब रही। पाकिस्तान वूमेन के तरफ से सिदरा अमीन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रही है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की गेंदबाज यूनिट भी काफी मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन की कोशिश इस मैच को जीतकर अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने के ऊपर रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेट कीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, नतालिया परवेज, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल

Tagged:

ICC Women's World Cup AUS-W vs PAK-W AUS-W vs PAK-W 9th Match Prediction

पिच रिपोर्ट और पिछले मैचों को देखते हुए इस मुकाबले में 260-280 रन बन सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना ज्यादा है।