AUS-W vs ENG-W 23rd Match Preview in Hindi: रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 21 Oct 2025, 05:00 PM

AUS-W vs ENG-W
AUS-W vs ENG-W Match 23 Women's World Cup

AUS-W vs ENG-W 23rd ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 23वा मैच 22 अक्टूबर को R Holkar Cricket Stadium, Indore में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

AUS-W vs ENG-W 23rd ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने पिछले मैच में बांग्लादेश वूमेन को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन अंकतालिका में पहले स्थान पर है। इस मैच में कप्तान एलिसा हीली ने शतक लगाया है और फोबे लिचफील्ड ने 84 रन बनाए हैं। गेंदबाज यूनिट से अलाना किंग ने 18 रन लेकर 2 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड टीम ने भी पिछले मैच में इंडिया वूमेन को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड वूमेन पांचवें स्थान पर है। इस मैच में हीथर नाइट ने शतक लगाया है और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए हैं। यह दोनों टीम वूमेंस क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। अभी तक वर्ल्ड कप में अपने सभी मैच जीते हैं और अच्छी फार्म में है। इस मैच में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 7 मैच जीते हैं और इंग्लैंड वूमेन ने 3 मैच जीते हैं।

टीम मैच
ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने जीते 7
इंग्लैंड वूमेन ने जीते 3
Tie0
NR0

AUS-W vs ENG-W 23rd ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच यह मैच इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस मैच के दौरान बारिश की संभावना कम है। ह्यूमिडिटी भी 45% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैचR Holkar Cricket Stadium, Indore में खेला जाएगा। में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच इंग्लैंड वूमेन बनाम इंडिया वूमेन के बीच खेला गया जिसमें अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 67%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत33%
पहली पारी का औसत स्कोर 281
दूसरी पारी का औसत स्कोर 251
कुल विकेट (पिछले 4 मैचों के आंकड़े) 123
तेज गेंदबाजों ने लिए 63
स्पिनर्स ने लिए 60

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट

इंग्लैंड वूमेन: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेट कीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

इंग्लैंड वूमेन: सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, सारा ग्लेन, एम्मा लैम्ब, एमिली अर्लट, चार्ली डीन, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया वूमेनप्वाइंट्स इंग्लैंड वूमेन प्वाइंट्स
एलिसा हीली449नैट साइवर-ब्रंट430
फोबे लिचफील्ड264हीथर नाइट326
अलाना किंग235सोफी एक्लेस्टोन356
एशले गार्डनर328लिन्सी स्मिथ262

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने दबदबे को कायम रखते हुए 4 मैच जीते हैं। कप्तान एलिसा हीली लगातार दो शतक लगा चुकी है फोबे लिचफील्ड भी अच्छी फार्म में है।

इंग्लैंड वूमेन टीम ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इंग्लैंड टीम नैट साइवर-ब्रंट,हीथर नाइट के प्रदर्शन पर ज्यादा निर्भर करती है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़ों में भी इंग्लैंड वूमेन से आगे है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

इंग्लैंड वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

ICC Women's T20 World Cup AUS-W vs ENG-W AUS-W vs ENG-W Match 23 Women's World Cup

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया वूमेन की बैटिंग और बॉलिंग यूनिट थोड़ा ज्यादा संतुलित नजर आ रहा है।

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी, हालांकि तेज गेंदबाजों को नई गेंद से हल्की स्विंग मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन