AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 22 Oct 2025, 10:02 AM

AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction
AUS-W vs ENG-W

AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction: आज आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप की दो सबसे मजबूत टीम में ऑस्ट्रेलिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच 23वा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया वूमेन पहले स्थान पर है और इंग्लैंड वूमेन दूसरे स्थान पर है। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश अपनी जीत की लय को कायम रखने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 7 मैच जीते हैं और इंग्लैंड वूमेन ने 3 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: AUS-W vs ENG-W 23rd Match Preview in Hindi: रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन हालिया प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड वूमेन भी लगातार 5 मैच जीतकर अच्छी फार्म में है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन WWWWL
इंग्लैंड वूमेन WWWWW

AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच इंदौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर 3 मैच खेले गए हैं जिसमें पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आई है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 67% मैच जीते हैं। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs54 Runs44 Runs
20 Overs98 Runs101 Runs
30 Overs151 Runs157 Runs
40 Overs220 Runs224 Runs
50 Overs307 Runs284 Runs

स्पिनर्स ने इस मैदान पर 55% विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एलिसा हीली113(77), 142(107), 20(23)60-80 रन
नैट साइवर-ब्रंट38(49), 4(10), 117(117)40-50 रन

एलिसा हीली: ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान है। यह लगातार दो शतक लगा चुकी है अभी तक इन्होंने 294 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है

नैट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड वूमेन टीम की सबसे प्रमुख खिलाड़ी है अभी तक 191 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एनाबेल सदरलैंड2-41, 5-40, 2-152-3 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन1-58, 4-17, 3-241-2 विकेट

एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलिया वूमेन की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए हैं।

सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड वूमेन टीम की अनुभवी गेंदबाज है इन्होंने अभी तक 10 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रहा है। पिछले मैच में कप्तान एलिसा हीली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक लगाया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के तरफ से हीथर नाइट और नैट साइवर-ब्रंट भी अच्छी फार्म में है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट और गेंदबाजी के चलते इस मैच में आगे है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट

इंग्लैंड वूमेन: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेट कीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

इंग्लैंड वूमेन: सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, सारा ग्लेन, एम्मा लैम्ब, एमिली अर्लट, चार्ली डीन, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup AUS-W vs ENG-W AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया वूमेन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ थोड़ा बेहतर रहा है, जिससे उनका पलड़ा भारी दिखता है।

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, हालांकि शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है।

मौसम साफ रहने की उम्मीद है और पूरे मुकाबले के बिना किसी रुकावट के खेले जाने की संभावना है।