AUS W vs BAN W: मैच के दौरान यह कंगारू खिलाड़ी खुद बनी अंपायर, ICC ने शेयर किया मजेदार वीडियो
Published - 25 Mar 2022, 09:36 AM

Table of Contents
AUS W vs BAN W: मौजूदा समय में चारों तरफ क्रिकेट का बोलबाला है। भारत में कल से टी20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगमन होने वाला है। वहीं पड़ोसी मुल्क में ऑस्ट्रेलिया टीम लगभग 24 सालों बाद पाकिस्तान दौरे पर है। न्यूज़ीलैंड में महिला वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को बांग्लादेश महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AUS W vs BAN W) के बीच हुए मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अंपायर बन गई।
AUS W vs BAN W मैच में यह खिलाड़ी बनी अंपायर
25 मार्च को आईसीसी महिला विश्व कप का 25वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS W vs BAN W) के बीच न्यूजीलैंड में खेला गया। बारिश होने के कारण मैच को शुरुआत करने में देरी हुई। यह मुकाबला काफी मनोरंजक रहा। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। जब बांग्लादेश की पारी का 14वां ओवर खत्म हुआ तो स्ट्राइक बदलनी थी क्योंकि यह ओवर की आखिरी गेंद थी। मैच के जब अंपायर अपनी जगह चेंज कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली (Alyssa Healy) दौड़कर अंपायर की जगह पर खड़ी हो गईं। उनका यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एलिस हेली अंपायर की जगह खड़ी नजर आ रही हैं। उस समय बांग्लादेश की खिलाड़ी शरमिन अख्तर गार्ड लेने की कोशिश कर रही थीं, इसमे अंपायर एलिसा हेली ने उनकी मदद की। एलिसा हेली बहुत अच्छी विकेटकीपर हैं। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कई मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जिसके बदौलत टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और उसने सेमीफाइनल में अपने जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश ने शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज 135 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 32.1 ओवर में मैच खत्म कर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली।
Tagged:
Alyssa Healy