AUS-W vs BAN-W 17th Match Preview in Hindi: क्या बांग्लादेश वूमेन थाम पाएंगी ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 14 Oct 2025, 03:10 PM | Updated - 14 Oct 2025, 03:14 PM

AUS-W vs BAN-W
AUS-W vs BAN-W Match 17 Women's World Cup 2025

AUS-W vs BAN-W 17th ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 17वा मैच 16 अक्टूबर को Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

AUS-W vs BAN-W 17th ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया वूमेन को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन 7 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन के तरफ से कप्तान एलिसा हीली ने 142 रन बनाए हैं और एलिस पेरी ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है। गेंदबाज यूनिट से एनाबेल सदरलैंड ने 5 विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश वूमेन ने अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ खोला है। इस मैच में बांग्लादेश वूमेन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका वूमेन मैच जीतने में कामयाब रही है।

बांग्लादेश के तरफ से इस मैच में शोर्ना अख्तर और शर्मिन अख्तर ने अर्धशतक लगाए हैं तथा नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश वूमेन ने अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है और वह छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए बांग्लादेश वूमेन को अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने सभी मैच जीते हैं।

टीम मैच
ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने जीते 4
बांग्लादेश वूमेन ने जीते 0
Tie0
NR0

AUS-W vs BAN-W 17th ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी ज्यादा है। ह्यूमिडिटी भी 74% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए हैं और दोनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 20%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत80%
पहली पारी का औसत स्कोर 290
दूसरी पारी का औसत स्कोर 291
कुल विकेट (पिछले 4 मैचों के आंकड़े) 115
तेज गेंदबाजों ने लिए 73
स्पिनर्स ने लिए 42

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट

बांग्लादेश वूमेन: रूबिया हैदर, फरगना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, रितु मोनी, मारुफा अख्तर

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेटकीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम। जन्नतुल फ़र्दुस

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया वूमेनप्वाइंट्स बांग्लादेश वूमेन प्वाइंट्स
एलिसा हीली286राबेया खान278
एनाबेल सदरलैंड380फाहिमा खातून253
एशले गार्डनर266नाहिदा अख्तर212
सोफी मोलिनक्स229मारुफा अख्तर194

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है।ऑस्ट्रेलिया वूमेन अभी तक इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आई है और लगातार 3 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। कप्तान एलिसा हीली ने पिछले मैच में 142 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टीम को अच्छी टक्कर दी है।

बांग्लादेश वूमेन की बल्लेबाजी यूनिट कमजोर है, टीम अहम समय पर विकेट गवांती है जिसके चलते वह बड़ा टोटल खड़ा करने में नाकामयाब रही है। टीम की स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए बांग्लादेश को एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना: 70%

बांग्लादेश वूमेन के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

Australia Women vs Bangladesh Women AUS-W vs BAN-W

यह मैच 16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल सकती है। 250+ का स्कोर अच्छा माना जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।