AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 15 Oct 2025, 02:15 PM

AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction
AUS-W vs BAN-W 17th Match Women's World Cup

AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने इंडिया वूमेन को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस समय पहले स्थान पर है। बांग्लादेश वूमेन को रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश वूमेन छठे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम इस मैच में लगातार चौथी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि बांग्लादेश महिला टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंग्लैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने सभी मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: AUS-W vs BAN-W 17th Match Preview in Hindi: क्या बांग्लादेश वूमेन थाम पाएंगी ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हालिया प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन ने पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन उसके बाद लगातार 3 मैच हारे हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन WWWLW
बांग्लादेश वूमेन LLLWW

AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है। इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 3 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs47 Runs51 Runs
20 Overs87 Runs94 Runs
30 Overs135 Runs139 Runs
40 Overs188 Runs202 Runs
50 Overs241 Runs235 Runs

टॉस जीतकर पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान नजर आई है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने इंडिया वूमेन के खिलाफ पिछला मैच इसी मैदान पर खेला है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एलिसा हीली142(107), 20(23), 19(17)80-100 रन
एशले गार्डनर45(46), 1(5), 115(83)40-50 रन

एलिसा हीली: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज है। पिछले मैच में 142 रन की विस्फोटक पारी खेली है। इस पिच पर यह एक अच्छी पारी खेल सकती हैं।

एशले गार्डनर: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आती है। इन्होंने अभी तक तीन मैच में 161 रन बनाए हैं यह भी अच्छा योगदान कर सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एनाबेल सदरलैंड5-40, 2-15, 3-262-3 विकेट
फाहिमा खातून1-51, 1-37, 3-161-2 विकेट

एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलिया वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। ये अभी तक 3 मैच में 10 विकेट ले चुकी है पिछले मैच में भी इन्होंने 5 विकेट लिए हैं।

फाहिमा खातून: बांग्लादेश वूमेन टीम की अनुभवी गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में विकेट निकाल सकती हैं।

AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ऑस्ट्रेलिया वूमेन काफी मजबूत टीम है और इस मैच में अभी जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। पिछले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने 331 रन का टोटल चेज करके अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट का एक बार फिर से प्रदर्शन किया है।

दूसरी तरफ बांग्लादेश ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को अच्छी टक्कर दी है। बांग्लादेश वूमेन की गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बल्लेबाजी यूनिट ने अभी तक निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए बांग्लादेश वूमेन को अपना पूरा दमखम लगाना होगा।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट

बांग्लादेश वूमेन: रूबिया हैदर, फरगना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, रितु मोनी, मारुफा अख्तर

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेटकीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम। जन्नतुल फ़र्दुस

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

AUS-W vs BAN-W AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction

यह मैच16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।

एलिसा हीली, बेथ मूनी और एशले गार्डनर टीम की अहम खिलाड़ी रहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम फॉर्म और अनुभव के आधार पर जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।