ग्लेन मैक्सवेल ने शतक ने मिट्टी में मिला दी रसल-पॉवेल की ताकत, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
Published - 11 Feb 2024, 11:55 AM
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 11 फरवरी को एडिलेड में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर विंडीज़ कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बुलाया, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 242 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य सेट किया। जवाब में कैरेबियाई टीम 207 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, मेहमानों को मैच (AUS vs WI) में 34 रन से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
AUS vs WI: ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने मचाया गदर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Glenn-Maxwell-1024x676.webp)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs WI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। जेसन होल्डर ने जोश इंग्लिश को चार रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा। कप्तान मिचेल मार्श भी अल्ज़ारी जोसेफ़ की गेंद पर जेसन होल्डर के हाथों आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों में 29 रन बनाए।
इस विकेट के गिर जाने के बाद मोर्चा ग्लेन मैक्सवेल ने संभाला। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तबाही मचा दी। धाकड़ बल्लेबाज ने 55 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और आठ छक्के निकले। इस बीच ग्लेन मैक्सवेल को मार्कस स्टॉयनिस और टिम डेविड का भी सहयोग मिला।
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी क्रमशः 82 रन और 95 रन की साझेदारी हुई। मार्कस स्टॉयनिस 14 रन और डेविड वॉर्नर 22 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 31 रनों पर नाबाद रहें। जेसन होल्डर ने दो विकेट झटकाई, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ़ और रोमारियो शेफर्ड के हाथ एक-एक विकेट लगी। ग्लेन मैक्सवेल की तूफ़ानी पारी की मदद से कंगारू टीम 20 ओवर में 241 रन बनाने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया की हुई 34 रन से जीत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/aus-vs-wi-1024x751.webp)
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज (AUS vs WI) 207 रन ही बना पाई। कप्तान रोवमन पॉवेल ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनका योगदान भी कैरेबियाई टीम को मैच हारने से नहीं बचा सका। उन्होंने 36 गेंदों में 63 रन बनाए।
उनके अलावा आंद्रे रसल ने 37 रन की पारी खेली और रोवमन पॉवेल के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। रोमारियो शेफर्ड के साथ भी कप्तान की 54 रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रैंडन किंग ने 5 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 24 रन, निकोलस पूरन ने 18 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 12 रन का योगदान दिया।
शे होप, अकेल हुसैन और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड खाता खोले बिना ही पवेलीयन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टॉइनिस ने तीन और स्पेन्सर जॉनसन ने दो विकेट झटकाई। जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश हेजलवूड और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर