15 मिनट में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत के दुश्मन ने वेस्टइंडीज को भी रुलाया, 10 विकेटों से ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

Published - 19 Jan 2024, 05:28 AM

AUS vs WI: 15 मिनट में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत के दुश्मन ने वेस्टइंडीज को भी रुलाया, 10 विकेटों से...

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। 17 जनवरी से एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए वेस्टइंडीज को बुलाया, जिसके बाद टीम ने पहले पारी में ऑलआउट होकर 188 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 283 रन पर सिमट गई और टीम ने 95 रन की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 120 रन बनाए और 26 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको कंगारू टीम ने 6.4 ओवर में हासिल कर 10 विकेट से मैच (AUS vs WI) जीता।

AUS vs WI: कर्क मकेंज़ी का अर्धशतक

Kirk McKenzie

वेस्टइंडीज (AUS vs WI) बल्लेबाज का प्रदर्शन पहली पारी में कुछ खास नहीं रहा। कर्क मकेंज़ी के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 94 गेंदों में 59 रन बनाए, जबकि शामर जोसेफ को छोड़कर अन्य बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। क्रेग ब्रैथवेट और एलेक एथनेज ने 13-13 रन की पारी खेली तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉशुआ डासिल्वा 6 रन बनाकर आउट हुए।

जस्टिन ग्रीवस ने 5 रन, अल्ज़ारी जोसेफ़ ने 14 रन, गुडाकेश मोती ने 1 रन, केमार रोच ने 17 रन और शामर जोसेफ ने 36 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेजलवुड और पैट कमिंस ने चार-चार विकेट झटकाई। मिचेल स्टार्क और नेथन लायन ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

शामर जोसेफ ने की कातिलाना गेंदबाजी

AUS vs WI

ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) की पहली पारी के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के साले शमर जोसेफ ने कातिलाना गेंदबाजी की। कंगारू बल्लेबाजों पर कहर ढाते हुए वह कमाल के नजर आए। शामर जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी के 20 ओवरों में 94 रन खर्च करते हुए पांच सफलताएं हासिल की। उनका डेब्यू विकेट धाकड़ बल्लेबाज सती स्मिथ का रहा

इसके अलावा शामर जोसेफ ने मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नेथन लियोन को आउट किया। हालांकि, उनकी गेंदबाजी भी ट्रेविस हेड को रन बनाने से नहीं रक पाई। उन्होंने 119 रन की शकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 283 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उस्मान ख्वाजा ने 45 रन का योगदान दिया।

स्टीव स्मिथ ने 12 रन, मार्नस लाबुशेन ने 10 रन, कैमरून ग्रीन ने 14 रन, मिचेल मार्श ने 5 रन, एलेक्स कैरी ने 15 रन और मिचेल स्टार्क ने 10 रन की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस 12 रन और नेथन लियोन 24 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और जस्टिन ग्रीवस ने दो-दो विकेट झटकाई। अल्ज़ारी जोसेफ़ ने भी एक विकेट ली।

ऑस्ट्रेलिया की हुई जीत

AUS vs WI

वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड वेस्टइंडीज टीम के काल साबित हुए। तेजनारायण चंद्रपॉल (0), क्रेग ब्रैथवे (1), केवेम हॉज (26) और एलेक एथनेज (0) को आउट कर उन्होंने टीम के शीर्ष क्रम की धज्जियां उड़ा दी। इसके बाद0 गुडाकेश (3) मोती जोस हेजलवुड का शिकार बने। कर्क मकेंज़ी 26 रन के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहें।

जस्टिव ग्रीवस ने 24 रन, जॉशुआ डासिल्वा ने 18 रन, केमार रोच ने 11 रन, अल्ज़ारी जोसेफ़ ने 16 रन और शामर जोसेफ ने 15 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क और नेथन लियोन ने दो विकेट झटकाई। कैमरून ग्रीन को एक सफलता मिली। इस प्रदर्शन के बूते वेस्टइंडीज ने 120 रन बनाए और 26 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6.7 ओवर ने लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

pat cummins AUS vs WI AUS vs WI Test Travis Head
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.