AUS vs WI: पहले बल्ले से बरसे लाबुशेन-ट्रेविस, फिर गेंद से लियोन-स्टार्क ने बरपाया कहर, 419 रनों से वेस्टइंडीज को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AUS vs WI

वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs WI) का समापन हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले विंडीज टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई हुई थी, जहां टीम को दो-दो मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी थी। मेजबान टीम ने इन दोनों ही सीरीज में मेहमान टीम का सुपड़ा साफ किया।

वहीं, इस दौरे की अंत टेस्ट सीरीज के साथ हुई, जिसका आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने 419 रन से शानदार जीत हासिल कर विंडीज़ टीम को खाली हाथ उसके घर वापिस भेजा।

AUS vs WI: पहली पारी में लाबुशेन-हेड की जोड़ी ने मचाया तहलका

AUS vs WI

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। कप्तान स्टीव स्मिथ का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्नस लबुशेन और ट्रविस हेड की शतकीय पारी की मदद से तीन विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए।

पहले दिन के खेल में टीम ने डेविड वॉर्नर (21), उस्मान ख्वाजा (62) और स्टीव स्मिथ (0) का विकेट गंवाया। 330 रनों के साथ मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल शुरू किया और सात विकेट के नुकसान पर कुल 511 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के 133.4 ओवर खेले जाने के बाद टीम की पहली पारी घोषित कर दी गई। दूसरे दिन के खेल में लाबुशेन और हेड सूरज की तरह चमके और दोनों ही खिलाड़ियों ने 150-150 रनों की पारी खेली। वहीं, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने लाबुशेन (163), हेड (175), कैमरन ग्रीन (9) और माइकल नेसेर (18) का विकेट हासिल किया।

AUS vs WI: ऐसी रही मेहमान टीम की पहली पारी

AUS vs WI

दूसरे दिन का खेल आधा बीतने के बाद वेस्टइंडीज (AUS vs WI) ने अपनी पहली पारी शुरू की। हालांकि सलामी बल्लेबाज टीम को पारी की शानदार शुरुआत नहीं दिला सके। खराब शुरुआत के साथ विंडीज़ टीम दूसरे दिन के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर महज 102 रन ही बना सकी। टीम को पहला झटका कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के रूप में लगा, जो महज 19 रन की पारी खेल पाए। उसके बाद टीम के ब्रूक्स (8), ब्लैकवुड (3) और थॉमस (19) का विकेट गंवाया।

मेहमान टीम के तीसरे दिन की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। अपनी पहली पारी के महज 69.3 ओवर खेलने के बाद टीम 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप मेजबान टीम 297 रन से आगे रही। वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। पहली पारी में विंडीज़ का हाईस्कोर 47 रन का रहा, जोकि तेजनारायण चंद्रपाल द्वारा बनाया गया था।

दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुई विंडीज़ टीम

AUS vs WI

तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया। दूसरे पारी की शुरुआत करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले लाबुशेन (31) और हेड (38) का बल्ला भी इस मैच में शांत रहा। उस्मान ख्वाजा 45 रन की पारी खेल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। खराब प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम दूसरे पारी की दौरान बुरी तरह से फ्लॉप हुई।

कंगारू टीम के बल्लेबाज भले ही कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में खूब तंग किया। जिसके चलते मारून टीम दूसरी पारी में महज 77 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) ने 419 रन से जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। वहीं पहले टेस्ट मैच में येलो टीम ने 164 रन से जीत हासिल के थी। इसी के साथ बता दें कि नैथन लयोन ने अल्जरी जोसेफ का विकेट हासिल कर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 450 विकेट हासिल करने के आंकड़े को पूरा कर लिया है।

Jason Holder Travis Head AUS vs WI Marnus Labuschagne