AUS vs SL: एरॉन फिंच बन गए थे नासूर, फिर स्टोइनिस ने जीत में बदली हारी हुई बाजी, श्रीलंका को रौंदा
Published - 25 Oct 2022, 02:40 PM

AUS vs SL: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच 25 अक्टूबर मंगलवार को सुपर 12 का एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने एशियाई टीम को 7 विकेट से मात दी. कंगारुओं ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अच्छा पलटवार किया है. इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है. जबकि श्रीलंका की सुपर 12 स्टेज में यह पहली हार है. ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतना इस मुकाबले में काफी कारगर साबित हुआ.
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को 157 रन पर रोका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. एशियाई टीम श्रीलंका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगा पाई.
जिसमें पाथुम निसांका ने 40, चरिथ असलंका ने 38 और धनंजय डे सिल्वा ने 26 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं अंत में चमीका करुणारत्ने ने भी 7 गेंदों में 14 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.इसके अलावा बात करें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
AUS vs SL: मार्क्स स्टोइनिस की ताबड़तोड़ पारी ने दिलाई जीत
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 158 रनों का लक्ष्य इतने ओवर में 7 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ टीम को मैच जितवाया.
स्टोइनिस ने महज़ 18 गेंदों में इतने रनों की एक नाबाद विस्फोटक पारी खेली. जिसमें मार्क्स के बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. वहीं इस आतिशी पारी के दौरान स्टोइनिस का स्ट्राइक रेट 327.78 का था. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 23 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. हालांकि कप्तान एरॉन फिंच 31 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि वह पिच पर काफी संघर्ष करते हुए नज़र आए.बहरहाल, श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा, चमीका करुणारत्ने और धनंजय डे सिल्वा ने 1-1 विकेट झटका.
Tagged:
australia cricket team Sri Lanka Cricket team AUS vs SL 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 AUS vs SL