AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का सास्ता

Published - 06 Jun 2022, 04:25 PM

SL vs AUS 2022

AUS vs SL: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 मई से शाम 7 बजे आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में ऑरोन फिंच और दासुन शनाका आमने-सामने होंगे. वहीं पहले टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है.

पहले टी-20 मैच में खेलेंगे ये खिलाड़ी

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को टी-20 सीरीज का पहला मुकबला प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस मैच के लिए दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की भी प्लेइंग XI में वापसी हुई है.

कप्तान एरोन फिंच ने तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. जिसमें मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड का नाम शामिल है. वहीं, पैट कमिंस को आराम दिया गया है जबकि एडम जम्पा अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

AUS vs SL: फिंच ने बताया जोश इंगलिस क्यों नहीं लिया

josh iglish

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड में जोश इंगलिस को शामिल किया गया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें पहले टी-20 मैच में जगह मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसपर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि,

'आर प्रेमदासा स्टेडियम में कंडिशंस को देखते हुए जोश इंगलिस को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. वहीं, स्पिन विभाग में एश्टन एगर को मौका दिया गया है जबकि मिचेल स्वेप्सन को टीम में नहीं चुना गया है.'

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड

Tagged:

Shri lanka AUS vs SL Australia Cricekt Team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर