AUS vs SL 2022: नए नवेले गेंदबाज ने उड़ाए स्टीव स्मिथ के होश, सीनियर प्लेयर ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

Published - 09 Jul 2022, 01:46 PM

AUS vs SL 2022

AUS vs SL 2022 के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था। सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला श्रीलंका के गाला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा। पहली पारी में मेहमान टीम 364 रन बनाकर निपट गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के दौरान के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने अपने डेब्यू मैच में अपनी एक गेंद से दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भौचक्का कर दिया। जिसके बाद स्मिथ ने बेहद अलग और खास अंदाज में गेंदबाज की तारीफ भी की।

AUS vs SL 2022: प्रभात की बॉलिंग देख भौचक्के हुए स्टीव स्मिथ

AUS vs SL 2022

श्रीलंका (AUS vs SL 2022) की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे प्रभात जयसूर्या 77वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए क्रीज़ पर आए। जब सूर्या गेंदबाजी करने के लिए आए तब स्ट्राइक छोर पर स्टीव स्मिथ थे और वें 166 गेंदों में 81 रन जड़ चुके थे। ऐसे में सूर्या ने स्टीव का विकेट लेने की रणनीति बनाई और विकेट के सामने गेंद फेंक डाली।

https://twitter.com/nibraz88cricket/status/1545388585519554563?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545388585519554563%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-steve-smith-reaction-on-prabath-jayasuriya-ball-sl-vs-aus-2nd-test-103298

क्रीज़ पर अच्छी तरह से सेट स्मिथ गेंद का बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्लेबाज के सामने गिरने के बाद पलट गई। ये गेंद स्मिथ के बल्ले के करीब से निकली, जिसे देख स्मिथ भौचक्के रह गए। प्रभात की ये गेंदबाजी देख स्मिथ ने उनकी मैदान पर ही तारीफ की और थंप्स अप का इशारा करते हुए नजर आए।

AUS vs SL 2022: ऐसी रही कंगारू टीम की पहली पारी

SL vs AUS 2022

बता दें कि सीरीज (AUS vs SL 2022) के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से मात दे मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, सीरीज के आखिरी और दूसरे मुकाबले में औस्ट्रालई टीम ने सारे विकेट गंवा कर पहली पारी में 364 रन बनाए। टीम के लिए शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ रहे।

मार्नस लाबुशेन ने 104 रन की और स्टीव स्मिथ ने 145 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। वहीं, प्रभात जयसूर्या ने छह, कसून रजिता ने दो और रमेश मेंडिस, महेश ठेकशाना ने सिर्फ एक विकेट लिया।

Tagged:

steve smith AUS vs SL 2022 AUS vs SL
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर